बिहार

बीहट में एनएच पर एलिवेटेड फ्लाईओवर के लिए भाकपा ने निकाला चेतावनी मार्च

बेगूसराय, 24 अगस्त। राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)-31 पर बीहट चांदनी चौक के समीप बनाए जा रहे आरी वॉल फ्लाईओवर के बदले एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने ग्रामीणों के साथ मिलकर चेतावनी मार्च निकाला।

मध्य विद्यालय बीहट से निकला चेतावनी मार्च फ्लाईओवर के समीप जाकर समाप्त हुआ। मौके पर एटक जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह ने कहा कि बीहट नगर परिषद के चांदनी चौक पर एनएचएआई के द्वारा आरई वाॅल निर्माण होने से गांव की खूबसूरती खत्म होने के साथ बीहट गांव को दो भागों में बांटने का प्रयास किया जा रहा है। आरसीएसएस काॅलेज समेत कई प्रमुख शिक्षण संस्थान एवं अस्पताल भी बीहट के पूर्व दिशा में स्थित है।

एनएच के बीचों बीच आरई वाॅल निर्माण से जहां बच्चों को पठन-पाठन के लिए शैक्षणिक कैंपस जाने-आने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, वहीं बीहट की सुन्दरता भी खत्म हो जाएगी। अंचल मंत्री अरविंद सिंह ने कहा कि छात्र संगठन एआईएसएफ, फुटकर दुकानदार संघ, एटक सहित अन्य संगठन बीहट चांदनी चौक पर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की मांग वर्षों से कर रहा है। बीहट एवं आसपास के गांव के लोगों ने मानव जंजीर के माध्यम से भी सरकार को सूचना दी थी।

क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी इस मांग से अवगत कराया था। लेकिन चांदनी चौक पर आरई वाॅल एवं अंडरपास निर्माण कार्य की स्वीकृति बाद स्थानीय लोग अब आक्रोशित हो गए हैं। एआईएसएफ के जिला सचिव राकेश कुमार, पूर्व मुखिया रामानंद यादव, अशोक पासवान, श्याम बाबू, एवं रोहित सिंह सुल्तान आदि ने भी सभा में अपनी बातों को रखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker