Haryanaहरियाणा

बहालगढ़ चौक पर बस चालक पर जानलेवा हमला

सोनीपत

हरियाणा-उत्तर प्रदेश सड़क मार्ग पर यात्री बैठाने के लिए बस रोकने पर चालक पर जानलेवा हमला किया गया। एक बस में बैठे युवकों ने डंडों और राड से हमला करके उनको लहूलुहान कर दिया। आसपास के लोगों के आने पर हमलावर भाग गए। लोगों ने घायल चालक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले नवाब चौहान ने बताया कि वह बस चालक हैं। वह सोनीपत के आईटीआई चौक से बस में सवारी बैठाकर उत्तर प्रदेश के लिए चले थे। कुछ देर में वह बहालगढ़ चौक पर बस को लेकर पहुंच गए। उस समय वहां स्टैंड पर एक बस खड़ी हुई थी। उसमें से सात-आठ युवक उतरकर आए। उनके हाथों में लाठी-डंडे व राड थे। उन्होंने आते ही उन्हें बस से घसीटकर नीचे गिरा लिया और डंडों व राड से मारपीट शुरू कर दी। इससे वह लहूलुहान हो गए और उनके सिर पर गहरी चोट लग गई। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ वहां पर एकत्र हो गई। लोगों को एकत्र होता देखकर आरोपी  उनको सड़क पर ही पड़ा छोड़कर भाग गए। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उनको परिचालक की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में पहु्चाया। बहालगढ़ थाना पुलिस ने इस संबंध में सात आरोपियों मोहम्मद उमर, शाहआलम, तस्लीम बाबा, कादिर, वसीम, शाहनवाज और शोएब के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।

रूट पर माफिया हैं सक्रिय :
बहालगढ़ और मुरथल क्षेत्र में माफिया सक्रिय हैं। वह बस चालकों से यात्री बैठाने के बदले में वसूली करते हैं। जो उनको वसूली देता है, उनको यात्री बैठाने देते हैं। वसूली नहीं देने वालों से लूटपाट और मारपीट करते हैं। बहालगढ़ और मुरथल में इस तरह के चार-पांच मामले सामने आ चुके हैं।
———————–

जिला पुलिस की एन्टी नारकोटिक्स सेल की टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया, कुण्डली में किया आमजन को जागरूक

                सोनीपत , :  नशीली दवाओं के दुरुपयोग तथा नशा के विरुद्ध आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री हिमांशु गर्ग के दिशानिर्देश अनुसार पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है।               इस अवसर पर जिला पुलिस की एन्टी नारकोटिक्स सेल की टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया, कुण्डली में आमजन को नशाखोरी के प्रति जागरूक किया है व सभी व्यक्तियों से अभियान में शामिल होकर नशा न करने व इसे जड़ से उखाड़ने की शपथ लेने की अपील भी की है। इस अवसर पर आमजन को हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो मुख्यालय द्वारा जारी टोल-फ्री ड्रग हैल्पलाईन नम्बर 90508-91508 के बारे भी सूचित किया गया किसी भी नशीली दवाओं की बिक्री, खरीद और तस्करी संबंधी सूचना इन नम्बरों पर दे सकते हैं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker