उत्तर प्रदेश

कुरारा सीएचसी में बना 45 बेड का डेंगू डेडिकेटेड वार्ड, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

हमीरपुर, 16 नवम्बर। शासन के निर्देश मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरारा में डेंगू डेडिकेटेड वार्ड बना दिया है। 45 बेड के इस वार्ड में डेंगू मरीजों को भर्ती करके उपचार किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस वार्ड में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में चौबीस घंटे ड्यूटी रहेगी। सभी को ड्यूटी भी एलॉट कर दी गई है।

कोरोना संक्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरारा को एलटू हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया गया था। इस अस्पताल में वेंटिलेटर बेड के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की गई थी। अब जब डेंगू के केसों में रोज बढ़ोत्तरी हो रही है, तब ऐसे में पुनः कुरारा सीएचसी को डेंगू डेडिकेटेड वार्ड के रूप में चिन्हित कर यहां मरीजों के उपचार सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था शुरू करा दी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामअवतार ने बताया कि इस वार्ड में कुल 45 बेड की व्यवस्था की गई है। सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में वेंटीलेटर बेड और ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध है। सभी बेडों में मच्छरदानी लगवाई जा रही है। अन्य जरूरी सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में पहले से ही डेंगू मरीजों के लिए 16 वार्ड रिजर्व है। जिला अस्पताल के बेड भरने के बाद डेंगू मरीजों को कुरारा सीएचसी भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनपद की आठ सीएचसी में डेंगू मरीजों के लिए पांच-पांच बेड रिजर्व किए गए हैं। डेंगू बुखार से निपटने के सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। उधर, मंगलवार को कुरारा सीएचसी में बनाए गए डेडिकेटेड वार्ड का एसीएमओ डॉ.अनूप निगम, डॉ.एलबी गुप्ता, डीपीएम सुरेंद्र साहू की टीम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में रहेगी डॉक्टरों की तैनाती

कुरारा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. सुनील जायसवाल ने बताया कि डेंगू डेडिकेटेड वार्ड के लिए डॉक्टरों की आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक डॉ. भानुप्रताप सिंह, स्टाफ नर्स राधिका, फार्मासिस्ट संजीव त्रिपाठी, वार्ड ब्वॉय श्यामू सिंह, स्वच्छक राजकिशोर की ड्यूटी रहेगी। शाम चार बजे से रात 12 बजे तक डॉ. उमैर अली, स्टाफ नर्स मीना कुमारी, फार्मासिस्ट योगेंद्र यादव, वार्ड ब्वॉय जितेंद्र कुमार और स्वच्छक मलखान तैनात रहेंगे। रात 12 बजे से अगले दिन सुबह आठ बजे तक डॉ. दीपक, स्टाफ नर्स सुमन, फार्मासिस्ट आदित्यनारायण, वार्ड ब्वॉय कृष्णा कुमार व स्वच्छक परदेशी की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक लैब टेक्नीशियन अब्बास की ड्यूटी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker