हरियाणा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरु घर में टेका माथा, आमजन की सुनी जन समस्याएं

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरु घर में टेका माथा, आमजन की सुनी जन समस्याएं

सिरसा,13 अगस्त। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सत्ता संभालने के उपरांत पहली बार शनिवार देर शाम रानियां में पहुंचे। रानिया में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सिंह सभा गुरुद्वारा साहब में माथा टेका। इस मौके पर उन्होंने शहर की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के निर्देश भी दिए। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोगों ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें शहर के विकास कार्य को लेकर चर्चा की गई।

मांग पत्र में रानिया को उपमंडल का दर्जा दिलाने के अलावा कुत्ताबढ़, चकराईयां, चक कसाबा, मौजदीन को वापस रानियां तहसील में शामिल करवाने की मांग रखी गई। इसके अलावा रानिया में लड़कों के लिए डिग्री कॉलेज बनाने, गोविंदपुरा से ड्रीमलैंड जीवन नगर रोड को सर्कुलर रोड बनाने, गौशाला व तहसील के नजदीक चौक की स्थापना करवाए जाने, रानियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाने जाने, रानियां के बस स्टैंड को का नवीनीकरण करवाने व रानिया से अमृतसर चंडीगढ़ हिसार गंगानगर हनुमानगढ़ हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू करवाने की बनाने की मांग रखी गई जिस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंजूरी के लिए मुख्यालय को भेजने की बात कही।

इस मौके पर पूर्व विधायक कृष्ण कंबोज, शहरी प्रधान मदन शर्मा, युवा शहरी प्रधान जगजीत सिंह विर्क, सीएम एमिनेंट प्रमुुख रणजीत कंबोज, बलवान जांगड़ा, कमल चाचाण, नगर पार्षद सुखविंदर सिंह मोर , रमेश कुमार, राजकुमार राजा, पवन , राकेश बहल, रवि मोंगा सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद रहेेे। कार्यक्रम के उपरांत डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटालाा ने वार्ड नंबर 12 के पार्षद सुखविंदर सिंह मोर के निवास स्थान पर जलपान भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker