हरियाणा

उपायुक्त ललित सिवाच ने गोद लिए गांव घड़वाल में पहुंचकर सुनी लोगों की समस्याएं

-प्रशासन आपके द्वार आया है ताकि मौके पर ही समस्याओं का हो सके निवारण: उपायुक्त


– होने वाला हर काम करवायेंगे प्राथमिकता के आधार पर, नहीं देंगे कोई झूठा आश्वासन


-उपायुक्त द्वारा गोद लिए गांव की कायापलट की ओर तीव्रता से बढ़ाये कदम


-तीन-चार वर्ष उपरांत लगा जनता दरबार तो लोगों में जगी आशा की नई किरण


-घड़वाल में 82 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों की प्रक्रिया प्रारंभ


गोहाना (सोनीपत), 18 सितंबर।  उपायुक्त ललित सिवाच का उनके द्वारा गोद लिए गांव घड़वाल का दौरा ग्रामीणों के लिए सौगात से भरा रहा, जिसमें अधिकांश मांगों की मौके पर ही स्वीकृति दी गई। साथ ही उपायुक्त ने ग्रामीणों की पूर्ण संतुष्टिï के साथ उनकी समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त सिवाच ने घड़वाल में ग्रामीणों से सीधे रू-ब-रू होते हुए गंभीरता के साथ उनकी मांगों व समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि प्रशासन खुद आपके द्वार आया है ताकि आपकी हर समस्या का निवारण आपके घरद्वार पर ही मिले। लोगों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। सरकार के भी आदेश हैं कि अधिकारीगण गांवों में जायें। इस कड़ी में आज वे गांव में आये हैं। गांव में दो पंचायतें हैं जो उनके लिए बराबर है। यह प्रशासनिक कार्यक्रम है, जिसमें लोगों की समस्याओं का निवारण ही प्राथमिक है।

इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त को मांगपत्र भी सौंपा, जिसमें शामिल अधिकांश मांगों को उन्होंने मौके पर ही स्वीकृति देते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों ने अलग से भी एक-एक करके अपनी मांगे व समस्याएं उनके समक्ष प्रस्तुत की, जिनकी गंभीरता से सुनवाई करते हुए उपायुक्त ने समाधान का भरोसा दिया।
तीन-चार वर्ष उपरांत लगा उपायुक्त का जनता दरबार:
करीब तीन-चार वर्ष उपरांत उपायुक्त का जनता दरबार आयोजित किया गया, जिससे लोगों में आशा की नई किरण जग उठी। 
उपायुक्त ललित सिवाच ने ग्रामीणों के मांगपत्र में शामिल मांगों का उल्लेख करते हुए बताया कि लगभग 82 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों को करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। इनमें गलियोंं का निर्माण, फिरनी का निर्माण, चौपाल की मरम्मत, पौंड की रिटर्निंग वॉल, शमशानघाट का शैड, स्कूल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था इत्यादि कार्य शामिल रहे। उन्होंने गढ़वाल से बनवासा तक नाले का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने व सफाई करवाने तथा ओपन जिम निर्माण की स्वीकृति भी दी। साथ ही उन्होंने गांव में ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने, स्कूल वाली गली का निर्माण व स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर करवाने के निर्देश भी दिए।

बिजली संबंधी समस्याओं की विशेष सुनवाई के लिए लगायेंगे बिजली दरबार:
उपायुक्त ललित सिवाच के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने बिजली संबंधी समस्याएं भी प्रस्तुत की, जिस पर उन्होंने गांव में अलग से बिजली दरबार के आयोजन के निर्देश दिए। किसान सम्मान निधि योजना का  लाभ हासिल करने के लिए केवाईसी अवश्य करवायें।
अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रोत्साहन के साथ दिए दिशा-निर्देश:
ग्रामीणों की सुनवाई उपरांत उपायुक्त ललित सिवाच ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधिक विभागीय अधिकारीगण उनसे संबंधी समस्याओंं की समीक्षा करते हुए समयबद्घता के साथ समाधान करें। जिला प्रशासन की छवि पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगना चाहिए। आज की बैठक के सकारात्मक परिणाम ग्रामीणों को मिलने चाहिए।
इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त ललित सिवाच व अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही अन्य प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद डा. सुशील मलिक, एसडीएम आशीष कुमार, बीडीपीओ रोहित, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, सिविल सर्जन डा. जयकिशोर, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रशांत कौशिक, तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार डा. प्रमोद कुमार, कृषि विभाग के उप-निदेशक डा. अनिल सहरावत, जिला शिक्षा अधिकारी कौशल्या आर्य, एक्सईएन धर्मबीर सिंह, सहायक कृषि अभियंता नवीन हुड्डïा व देवेंद्र कुहाड़, बीईओ जितेंद्र छिक्कारा, एसडीओ राजेंद्र मेहरा, एसडीओ अक्षय कुमार, एसडीओ धर्मवीर सिंह, कानूनगो अमरेंद्र दहिया, राजेश हुड्डïा तथा ग्रामीण मास्टर चेतराम, रतन सिंह, मेहर सिंह, रामफल, भलेराम, जगदीश दूहन, डा. दिलावर, कर्मबीर सिंह, हरकेश शर्मा, धनराम, अनूप सिवाच, धर्मपाल राणा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker