हरियाणा

आदमपुर उप चुनाव में हार के बावजूद भूपेंद्र हुड्डा का कद बढ़ा : जयतीर्थ

सोनीपत, 7 नवम्बर

जयतीर्थ दहिया ने कहा कि आदमपुर उप चुनाव में भले ही कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन विपरित परिस्थितियों के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश उर्फ जे.पी.  को 52 हजार वोट मिले। जबकि पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को केवल 10 हजार वोट मिले थे। कांग्रेस के वोटों में 5 गुणा से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

पूर्व विधायक दहिया ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के एकमात्र नेता हैं

जो रोहतक, सोनीपत, झज्जर में  ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में वर्चस्व रखते हैं और प्रदेश की 36 बिरादरी की जनता उनके साथ है। उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि आदमपुर में

प्रचार के दाैरान सत्ता पक्ष ने सरकारी अमले का तो दुरूपयोग किया ही, साथ ही

लोगों को बरगलाया भी। उन्होंने पंचायती चुनाव साथ होने के कारण भी कांग्रेस को नुक्सान हुआ क्योंकि पंचायती चुनाव के प्रत्याशियों के साथ सौदेबाजी की गई। उन्होंने कहा कि हुड्डा एवं उदयभान की जोड़ी ने दिनरात मेहनत की और

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आदमपुर में ही डेरा डाले रखा जिसका यह परिणाम रहा कि

कुलदीप बिश्नोई का गढ़ होने के बावजूद कांग्रेस ने जोरदार मुकाबला करते हुए 52 हजार मत हासिल किए। उन्होंने कहा कि 20 दिनों के प्रचार में इतना बदलाव आ सकता है तो आगामी दो साल में हरियाणा में कितना बदलाव होगा, इसका अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत भले ही हुई है लेकिन भाजपा के लिए 2024 के चुनाव की खतरे की घंटी भी बज गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker