हरियाणा

21 जून को जिला पुलिस लाईन ग्राउंड में किया जाएगा जिलास्तरीय आठवें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन-नगराधीश डॉ० अनमोल

योग दिवस को कार्यक्रम न समझ कर इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाए और जन-जन को बनाएं भागीदार 

– योग दिवस को सरकारी कार्यक्रम न समझें, जन-जन को बनाएं भागीदार 

– नगराधीश डॉ० अनमोल की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई बैठक

सोनीपत, 09 जून। नगराधीश डॉ० अनमोल ने कहा कि जिला में 21 जून को आठवें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस लाईन ग्राउंड में किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस को सरकारी कार्यक्रम मात्र न समझें बल्कि इसमें जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पूरे समाज को इससे जोडऩे का काम करें। अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर गुरूवार को नगराधीश डॉ० अनमोल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

नगराधीश ने कहा कि योग हमारे देश की बहुत बड़ी प्राचीन विरासत है जो हमने पूरी दुनिया को दी है। विश्व के लगभग सभी देशों में 21 जून को योग दिवस का आयोजन किया जाएगा लेकिन भारत में इसका आयोजन विशेष उत्साह के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में जिलास्तरीय कार्यक्रम के अलावा सभी ब्लॉकों में भी योग दिवस कार्यक्रम का भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा। योग दिवस को हमें पूरे स्वाभिमान, गर्व और गौरव के साथ आयोजित करना है। इसे केवल औपचारिक अथवा सरकारी कार्यक्रम न मानकर जन-जन का कार्यक्रम बनाना है। कार्यक्रम में पूरे समाज का जुड़ाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक नहीं बल्कि यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है और हम सबको इस कार्यक्रम में स्वयं के हित को ध्यान में रखते हुए शामिल होना है। 

नगराधीश ने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं के साथ-साथ अलग-अलग संगठनों को जोडक़र आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, पंच-सरपंचों स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों के अलावा शहरवासी व ग्रामीणों सहित आमजन की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश है कि सभी स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम भव्य हों और आमजन इस कार्यक्रम से दिल से जुड़ें। 

डॉ० अनमोल ने कहा कि जिला में 20 जून को योग मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला के हजारों युवा व अन्य व्यक्ति भाग लेंगे। 20 जून को ही योग दिवस की फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग दिवस को लेकर आयुष विभाग द्वारा जिला तथा ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। बैठक के बाद नगराधीश ने पुलिस लाईन ग्राउंड का दौरा किया और 21 जून को होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। 

इस मौके पर आयुष विभाग से योग दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ० संजय शर्मा, डिप्टी सीएमओ तरूण यादव, डॉ० बलवेन्द्र सिंह, डॉ० रजनीश कुमार, योगा स्पेशलिस्ट संगीता देवी, आयुष विभाग से लेखाकार राजेश दलाल, शिक्षा विभाग से डीपीई राकेश दत्त, नगर निगम से सितेन्द्र सिंह, पतंजलि से रामप्रकाश हुड्डा व श्रीभगवान गुप्ता, आईसीआईसीआई बैंक के चीफ मैनेजर एनपी बंसल तथा एचडीएफसी बैंक से सीनियर मैनेजर पवन कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker