हरियाणा

कुण्डली नगर पालिका चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष पदम दहिया ने ली पदाधिकारियों की बैठक


-पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर करें चुनावों की तैयारी
-लोगों की बीच जाकर गठबंधन सरकार की नीतियों के प्रति लोगों को करें जागरूक
राई(सोनीपत), 21 मई। कुण्डली में होने वाले नगर पालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर जजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पदम दहिया ने राई में सभी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुण्डली में नगर पालिका चुनाव आयोजित होंगे जिसकों लेकर सभी पदाधिकारी आज से ही चुनाव की तैयारियों में लग जाएं ताकि हम इन चुनावों में जीत हासिल कर सकें।
जिलाध्यक्ष ने जननायक जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर चुनावों की तैयारी की तैयारियों में जुट जाएं। क्योंकि कार्यकर्ताओं की एकता किसी भी सफलता को पाने के लिए सबसे बड़ी शक्ति हैं। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी कुण्डली क्षेत्र का दौरा करें और वहां पर लोगों के बीच जाकर उन्हें गठबंधन सरकार द्वारा लोगों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक करें। चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से सुझाव में मांगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चौधरी देवीलाल की सोच को आगे बढाते हुए गरीब, युवा, मजदूर व किसान वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है। उन्ही के प्रयासों से प्रदेश के युवाओं को स्थानीय प्राईवेट नौकरियों 75 प्रतिशत आरक्षण मिला। किसानों को 72 घण्टे के अंदर उनकी फसल के दाम सीधे उनके खाते में पहुंचाए गए। इसके अलावा महिलाओं को पंचायती चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण मिला। उन्होंने कहा कि हमें उप-मुख्यमंत्री का मिलकार साथ देना चाहिए, ताकि पार्टी व उन्हें मजबूती मिले और वे लोगों के विकास के लिए और अधिक कार्य कर सके।
बैठक के दौरान सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि संगठन द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को जो भी ड्यूटी दी जाएगी। सभी कार्यकर्ता उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए कार्य करें और आने वाले कुण्डली नगर पालिका चुनाव में पार्टी को बड़ी जीत दिलवाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
इस दौरान राई हलका अध्यक्ष ओमप्रकाश रसोई, राई से पूर्व प्रत्याशी अजीत आंतिल, किसान सैल के जिला अध्यक्ष रमेश पहलवान, राजपाल सेवली, जयकवार सेवली, धर्मपाल आंतिल, बलवान ढाका, आनंद नांगल, जगजीत, नितिन कौशिक, परमानंद, रामकिशन, राजेन्द्र, मोहित, दीपक, विक्की छत्तेहरा, काला कुण्डली, देवेन्द्र राठधना तथा कृष्ण कुण्डली सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker