उत्तर प्रदेश

मतदाता सूची से आधार लिंक कराने में राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित : डीएम

– जिलाधिकारी मुरादाबाद की राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

मुरादाबाद, 17 अगस्त। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बन्ध में विचार विमर्श हेतु राजनैतिक दलों के साथ बैठक आहूत की गयी।

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि वोटर लिस्ट आधार लिंकिंग में राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। मतदाता सूची शुद्ध होगी तो चुनाव कराने में भी सरलता होगी। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि क्रियाशील होकर कार्य करें ताकि मुरादाबाद की प्रगति अन्य जिलों से कम न हों। जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन संबंधी बिन्दुओं के संबंध में बताया कि मतदेय स्थलों को विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार रनिंग नम्बर दिए जाएंगे। मतदेय स्थलों की नई सूची में कोई भी सहायक मतदेय स्थल नही रखा जायेगा। यदि एक मतदान केन्द्र पर दो से अधिक मतदेय स्थल स्थापित हो तो उनको यथासंभव 1500 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के आधार पर समायोजित किया जाना है, ताकि मतदेय स्थलों की संख्या को कम किया जा सके। ऐसे मतदेय स्थल जिन पर मतदाताओं की संख्या 500 से कम है उनका भौतिक सत्यापन एवं तार्किक विश्लेषण करते हुए इस बात का परीक्षण भी किया जाना है कि क्या ऐसे मतदेय स्थलों को किसी अन्य मतदेय स्थलों के साथ समायोजित किया जा सकता है। निर्धारित सीमा से अधिक मतदाताओं वाले ऐसे मतदेय स्थल जहां उसी मतदान केन्द्र पर अन्य मतदेय स्थल भी हैं और उन मतदेय स्थलों में मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम है तो ऐसी स्थिति में नई मतदेय स्थलों का सृजन किए बिना भोगोलिक रुप से क्षेत्र की सुसम्बद्धता बनाये रखते हुए विद्यमान बूथो पर ही मतदाताओं को पुर्नसमायोजित किया जाना है और ऐसे प्रकरणों में अपरिहार्य परिस्थितियों में ही मतदेय स्थलों की संख्या में वृद्धि की जाये। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 25-कांठ में प्रस्तावित मतदान केन्द्र 210 प्रस्तावित मतदेय स्थल 417, 26-ठाकुरद्वारा में प्रस्तावित मतदान केन्द्र 224 प्रस्तावित मतदेय स्थल 407, 27-मुरादाबाद ग्रामीण में प्रस्तावित मतदान केन्द्र 145 प्रस्तावित मतदेय स्थल 398, 28-मुरादाबाद नगर में प्रस्तावित मतदान केन्द्र 133 प्रस्तावित मतदेय स्थल 502, 29-कुन्दरकी में प्रस्तावित मतदान केन्द्र 222 प्रस्तावित मतदेय स्थल 436 तथा 30-बिलारी आंशिक में प्रस्तावित मतदान केन्द्र 200 तथा प्रस्तावित मतदेय स्थल 348 है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सुरेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रशान्त तिवारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम प्रज्ञा यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो. शबाहत एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker