हरियाणा

जमीन के मामले में बीच में न आये वरना बक्शे नहीं जायेंगे पूर्व मंत्री – नवीन जयहिन्द


एमपी के जनहित काम को रोके सरकार, मुझे बताये फरसाधारी है तैयार  – नवीन जयहिन्द

रोहतक |  बुधवार को रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा 22 मई 2022 को परशुराम जयंती पर  गौड़ ब्राह्मण संस्था की जमीन को सरकार के कब्जे से छुडवा लिया गया है | इस अवसर पर  पुरे प्रदेश से हजारों की संख्या में 37 बिरादरी के लोग पहुंचे  | जबकि सरकार व् प्रशासन ने इस परशुराम जयंती को लेकर जनता के बीच अलग- अलग अफवाएं चलाई | लेकिन सभी साथियों का धन्यवाद जिन्होंने अपना तन-मन-धन से परशुराम जयंती को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने में साथ दिया |  हम लोगो ने वहा पर 1001 फरसाधारी ही बुलाए था पर वहा पर हजारों फरसाधारी पहुंचे |
जयहिन्द ने कहा कि दो बार करनाल से सांसद व् मौजूदा रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा जी ने जिस तरीके से पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर इस जमीन को गौड़ संस्था को नहीं देने का आरोप लगाया है वह समाज के लिए सोचने का विषय है  | बीजेपी के सांसद अपनी ही पार्टी के पूर्व मंत्री पर इस तरह के आरोप खुले मंच से लगा रहे है जोकि बहुत ही संवेदनशील बात है |
 जयहिंद ने  पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर पूर्व मंत्री इस जमीन के मामले के बीच मे आये तो  ये जितने फरसाधारी परशुराम जयंती मे पहुंचे थे सभी तुम्हारे घर के बाहर मिलेंगे। इस जमीन पर 36 बिरादरी के बच्चो के लिए स्कूल-कालेज, अस्पताल बनना है और डंके की चोट पर भगवान परशुराम मंदिर बनेगा। परशुराम जयंती पर सरकार व् पूर्व मंत्री दोनों ट्रेलर देख चुके है फिल्म बहुत जल्द दिख जाएगी।

जयहिन्द ने आगे कहा कि  चार बार के सांसद खुद कह रहे है कि मेरे काम नहीं हो रहे तो एक विधायक का क्या ही हाल होगा | जब जनप्रतिनिधि के काम नहीं हो रहे तो जनता के काम कैसे होंगे | जनता ने  सांसदों व् विधायकों को वोट दिया है | अगर काम नहीं हो रहे है तो जनता व् मिडिया के बीच आ कर कहे कि सरकार उनके  जनहित काम नहीं होने दे  रही  है | उसके बाद जनता आपने आप देख लेगी | जनता ने वोट सांसद व् विधायकों को दिए है अपने प्रतिनिधित्व व् जनता की भलाई के लिए |

 जयहिन्द ने कहा कि  अगर निगम व् सरकार ने संस्था की जमीन पर दोबारा बोर्ड लगाया तो अबकी बार महाभारत होगी | अगर 26 जून तक जमींन अगर संस्था को नहीं दी गई तो  26 जून को दिल्ली में दंगल होगा | 13 साल हो चुके है धरना देते लेकिन अब फरसा उठा चुके है |  जयहिन्द ने कहा कि साथ ही हमारी कश्मीरी पंडितों को AK 47 देने की मांग है |

पत्रकार द्वारा पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा को लेकर पूछे गए सवाल का  देते हुए जयहिन्द ने कहा अगर रामबिलास शर्मा में परशुराम का खून है तो वो जागना चाहिए  और कितनी बेइज्जती करवाएंगे  | उस बुलडोजर के आगे हाथ जोड रहा है अगर परशुराम का वंश हैं तो उसके आगे लेट जाता या उसके ऊपर खड़ा होकर बुलडोजर को रोकता |
 जयहिन्द ने आगे कहा कि सरकार कभी काले ब्राह्मण पर सवाल कर रही है | जयहिन्द ने कहा कि ब्राह्मण खट्टर सरकार का काल है |

इसी में बॉक्स –
कुश्ती खिलाड़ी सतेन्द्र मलिक के समर्थन में उतरे जयहिंद
नवीन जयहिन्द ने कहा कि वे सतेन्द्र मलिक को एक खिलाडी के तौर पर अच्छे से जानते है | जयहिन्द ने वायरल विडियो का जिक्र करते कहा कि वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पहले कोच ने पहलवान पर हाथ उठाया है उसके बाद प्रतिक्रिया स्वरूप सतेन्द्र ने जवाबी हाथ उठाया | लेकिन सतेन्द्र पर  आजीवन खेलने पर प्रतिबंद लगाना सरासर गलत है | इस तरह के मामले को फेडरेशन ने  दोनों पक्षों को सुन कर व् बात करके सुलझाना चाहिए | सतेन्द्र ने  देश व् प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है | सरकार को एक बेहतर खिलाडी के जीवन को ऐसे दावं पर नहीं लगाना चाहिए |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker