उत्तर प्रदेश

स्वच्छता का 75 दिवसीय कार्यक्रम पहली बार: डाॅ नीलकंठ तिवारी

शहर दक्षिणी के विधायक ने स्वच्छता संकल्प पूरा होने पर आभार जताया

वाराणसी,16 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव में शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में विधायक डाॅ नीलकंठ तिवारी के अगुवाई में 75 दिवसीय स्वच्छता अभियान पूरा हो गया। स्वतंत्रता दिवस पर नीचीबाग इलाके में विधायक डाॅ नीलकंठ तिवारी के अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में झाड़ू लगाकर अभियान का समापन किया। विधायक डाॅ नीलकंठ तिवारी ने बताया कि बीते 2 जून को जब यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तब अचानक ही हुआ था। दक्षिणी विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों और मित्रों ने तय किया की आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में मनाया जा रहा है। यह आजादी का 75 वर्ष है । ऐसे में दक्षिणी विधानसभा के कार्यकर्ता आजादी के 75 वर्ष में 75 दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम का एक अभियान विधानसभा क्षेत्र में लेते हैं। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों में स्वच्छता के कार्यक्रम को लगातार योजना बनाकर कर शुरू किया गया। विधायक ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण किसी एक मोहल्ले में होता था । इसके बाद विधिवत पूरे मनोयोग से केवल फोटो खींचवाने तक नहीं बल्कि स्वच्छता पूर्ण रूप से करने का कार्यक्रम शुरू हुआ।

विधायक ने बताया कि अभियान में नगर निगम के कर्मचारियों ने भी भरपूर सहयोग किया। कुछ दिन के बाद क्षेत्र के नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता शुरू कर दी। इससे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ने लगा।

विधायक ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये तो केवल दूरभाष से कार्यक्रम के बारे में बताने पर कार्यक्रम में शामिल हुए और श्रमदान किया। विधायक ने कहा कि शायद लगातार 75 दिवस का स्वच्छता अभियान किसी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार लिया गया और इस मुश्किल संकल्प को पार्टी के पदाधिकारियों गोपाल जी गुप्ता, नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग देकर पूरा किया। उन्होंने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम में लगभग 6000 से ज्यादे लोग प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुड़े। स्वच्छता के संबंध में प्रधानमंत्री का हमेशा आग्रह रहता है। हम जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद में भी प्रधानमंत्री का यह भाव रहा है कि स्वच्छता प्रत्येक जनप्रतिनिधि को अपने.अपने क्षेत्रों में अवश्य करनी चाहिए। वैसे छिटपुट स्वच्छता के कार्यक्रम तो पिछले दिनों किए जाते रहे। उन्होंने अभियान के दौरान हुए अनुभव का जिक्र कर कहा कि कहीं कही देखने में आया कि नगर निगम के स्वच्छता कर्मी जब स्वच्छता करके निकल जाते हैं तो उसके बाद कूड़ा फेंक दिया जाता है। इसमें सुधार की जरूरत है।यदि स्वच्छता के बाद घर की सफाई होती है। तो अगले दिन के लिए कूड़े को रखा जा सकता है। डोर टू डोर कलेक्शन के दौरान दिया जा सकता है।

कहीं.कहीं यह भी देखने में आया की घर के बचे हुए खाने पीने की चीज लोग अपने घर के बाहर चबूतरे पर या किनारे रख देते हैं। इस आशा में कि कोई पशु आ कर के खा लेगा। लेकिन ऐसा होता नहीं। वह बड़ी गंदगी का कारण बनता है। सड़क और गली उससे गंदी हो जाती है। ऐसे में इस तरह का कूड़ा अलग कूड़ेदान में रखकर कलेक्शन टीम को देना चाहिए। विधायक ने कहा कि

आजकल मैदागिन से गोदौलिया के बीच में कई खाने.पीने के छोटे-.बड़े दुकान खुल गए हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री विश्वनाथ धाम दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। किसी किसी दुकानों पर डस्टबिन नहीं रखने से दोना पत्तल सड़कों पर बिखर जाते हैं। कहीं.कहीं डस्टबिन छोटे रखे गए हैं और कूड़ेदान भर जाने पर पत्ता दोना सड़क पर गलियों में बिखर जाते हैं। ऐसे में लोगों को सोचना होगा कि विश्वनाथ धाम के दर्शन के लिए दूसरे प्रदेशों और देशों से लोग आते हैं । यदि यह गंदगी देखेंगे तो क्या संदेश लेकर के यहां से जाएंगे। स्वच्छता एक -दो दिन या 75 दिन की कोई प्रक्रिया नहीं है। एक समय सीमा के लिए अभियान तो लिया जा सकता है । लेकिन स्वच्छता हमें स्वयं अनवरत सतर्क रह कर सजग रहकर करते रहना पड़ेगा। स्वच्छता दृश्यमान रूप से तो अच्छी लगती ही है। साथ ही साथ हमारे स्वास्थ्य, समाज के विकास और राष्ट्र के उत्थान के लिए भी आवश्यक है। विधायक ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गये।

प्रधानमंत्री के अगुवाई में वर्ष 2047 में जब भारत स्वतंत्रता का शताब्दी वर्ष मनाएगा । तब देश विकसित समृद्धशाली राष्ट्र और विश्व गुरु बने। सोने की चिड़िया के रूप में पुनः उसकी ख्याति हो । इसके लिए 25 वर्ष का अमृत का एक अभियान लिया है। हमें हर स्तर पर इस अमृत काल में अपना पूर्ण समर्थन देना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker