बिहार

 बेतिया में नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन का आयोजन

बेतिया, 13 नवंबर। बच्चे एवं बच्चियों ने दौड़ लगा कर दिया नशा मुक्ति का संदेश। कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग ,मध निषेध व निबंधन विभाग तथा जिला प्रशासन पश्चिमी चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में आज रविवार को नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें अंडर 16 बालक व बालिका एवं 16 वर्ष से ऊपर महिला व पुरुष की चार श्रेणियों में भाग लिया।

प्रथम श्रेणी के 5 किलोमीटर बालक -बालिका का दौर श्री कृष्ण इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बरवत सेना तथा द्वितीय श्रेणी के 10 किलोमीटर का दौड़ महिला- पुरुष का दौड़ राजकीय मध्य विद्यालय कटैया चौक से प्रारंभ होकर डीआरसीसी भवन, हवाई अड्डा, चेक पोस्ट ,अतिथि शाला, सागर पोखरा ,सतनारायण पेट्रोल पंप होते हुए महाराजा स्टेडियम बेतिया में समाप्त हो गई। इस नशा मुक्त बिहार मिनी हाफ मैराथन के प्रथम श्रेणी के दौड़ में बालक की संख्या 530 बालिका 250 तथा द्वितीय श्रेणी के पुरुष वर्ग से 300 महिला वर्ग से 125 कूल 1205 लगभग प्रतिभागियों की सहभागिता हुई।

चारों श्रेणी के प्रतिभागियों के प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 5000, 3000, 2000 एवं ट्रैक सूट, प्रमाण पत्र ,मेडल, ट्रॉफी दिए गए। यह रहा आज का परिणाम- बालक वर्ग अंडर सिक्सटीन 5 किलोमीटर वर्ग में प्रथम अजीत कुमार बगहा२, द्वितीय बलजीत कुमार यादव चनपटिया, तृतीय मुमताज आलम पुरुष अंडर सिक्सटीन वर्ष से ऊपर 10 किलोमीटर वर्ग में प्रथम वाजिद अली नरकटियागंज, द्वितीय राजा कुमार बेतिया, तृतीय मुकेश कुमार बेरिया ,महिला 16 वर्ष से ऊपर 10 किलोमीटर में प्रथम आरती कुमारी चनपटिया, द्वितीय दुर्गा कुमारी गौनाहा तृतीय नमिता कुमारी नरकटियागंज रही।

सभी श्रेणियों में चौथे स्थान दसवीं स्थान पर रहे सभी विजेताओं को ₹1000 प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस आयोजन में पश्चिमी चंपारण के सभी प्रखंडों से प्रतिभागियों का भाग मिनी मैराथन दौड़ मैं रहा। जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नजारत उप समाहर्ता , वरीय उप समाहर्ता पूर्णिमा कुमारी अन्य सभी जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker