बिहार

अतिरिक्त भीड़ नियंत्रित करने के लिए पूर्व मध्य रेल चलाएगी 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें

बेगूसराय, 26 सितम्बर। पर्व त्योहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 48 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, जो 324 फेरे लगाएगी।

स्पेशल ट्रेन बरौनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा, जयनगर, जोगबनी, रक्सौल, धनबाद, पटना, गया आदि स्टेशनों से नई दिल्ली, हावड़ा, जम्मूतवी, अमृतसर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के बीच चलेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि यह पूजा स्पेशल ट्रेनें पिछले वर्ष चलाए गए पूजा स्पेशल ट्रेनों की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। पूर्व मध्य रेल द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जाती है तथा अगर आवश्यकता हुई तो यात्री हित में और भी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है।

गाड़ी संख्या 04646 जम्मूतवी-बरौनी पूजा स्पेशल 29 सितम्बर से दस नवम्बर तक प्रत्येक गुरूवार को जम्मूतवी से 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.45 बजे बरौनी पहुंचेगी। यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 04645 बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल 30 सितम्बर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 16.00 बजे प्रस्थान कर 20.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04039 बरौनी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 05508 रक्सौल-कोलकाता पूजा स्पेशल दिनांक 24 अक्टूबर से नौ नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को रक्सौल से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05507 कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल 25 अक्टूबर से दस नवम्बर तक मंगलवार एवं गुरूवार को कोलकाता से 15.50 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03317 धनबाद-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03318 सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.25 बजे धनबाद पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01668 आनंद विहार-जयनगर पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01667 जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04010 आनंद विहार-जोगबनी पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर से दस नवम्बर तक प्रत्येक गुरूवार को जोगबनी से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल एक से 29 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 22.55 बजे खुलकर रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल दो से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल दो से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन सोमवार को 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल तीन से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से 18.55 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे सियालदह पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05529 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पूजा स्पेशल 25 अक्टूबर से आठ नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में 05530 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 00.15 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।

इसके अलावा 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल, 03230/03229 पटना-पुरी-पटना पूजा स्पेशल, 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली गतिशक्ति पूजा स्पेशल, 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल, 01678/01677 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल, सहरसा-अंबाला-सहरसा पूजा स्पेशल, 01676/01675 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल, 04012/04011 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल, 04002/04001 आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल, 82315/82316 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल, 03169/03170 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल, 03125/03126 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल, 05527/05528 दरभंगा-आनंद विहार-दरभंगा पूजा स्पेशल, 03257/03258 पटना-आनंद विहार-पटना पूजा स्पेशल का भी परिचालन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker