बिहार

रंग लाया राकेश सिन्हा का प्रयास, अयोध्या और अजमेर के लिए मिली डायरेक्ट ट्रेन

बेगूसराय

बेगूसराय के लोगों को अब प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या ही नहीं, अजमेर शरीफ जाने के लिए भी डायरेक्ट ट्रेन मिल गई है। राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा द्वारा बेगूसराय जिले के रेलवे स्टेशनों की उपेक्षा का मामला उच्च स्तर पर उठाने के बाद यह बड़ी सफलता मिली है। किशनगंज से अजमेर शरीफ जाने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस का ठहराव बेगूसराय में देने की मांग दस साल से भी अधिक समय से उठाई जा रही थी। जिस पर किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं हो रही थी, लेकिन अब छह मार्च से बेगूसराय स्टेशन पर 15715 एवं 15716 गरीब नवाज त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस के ठहराव से संबंधित आदेश जारी हो गया है।

बेगूसराय जिले की जनता को बड़ी सौगात मिल रही है कि अब बेगूसराय के लोग दिन में बड़े आराम से 15715 अप गरीब नवाज एक्सप्रेस को रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को 11:53 सुबह बेगूसराय स्टेशन पर ही ट्रेन को पकड़ हाजीपुर, छपरा, बलिया, मऊ, आजमगढ़ होते हुए अयोध्या तथा यहां से लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर रूकते हुए अजमेर शरीफ आ सकते हैं। वापसी में 15716 अजमेर शरीफ-किशनगंज एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार को अजमेर शरीफ से चलेगी, जो अगले दिन मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 20:17 बजे (रात 8:17 बजे) बेगूसराय स्टेशन पर यह ट्रेन ठहरेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि अब बेगूसराय के आम एवं खास रेल यात्रीगण सीधे श्रीराम नगरी अयोध्या जा सकते हैं। मुस्लिम समाज के प्रसिद्ध स्थल अजमेर शरीफ में महान सुफी संत मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर भी चढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा हरियाणा की औद्योगिक राजधानी गुड़गांव भी यह ट्रेन जाएगी। गुलाबी शहर जयपुर जाना भी आसान हो गया है, बेगूसराय के लोग हवामहल, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ किला के दर्शन के साथ जयपुरी साड़ियां एवं चुड़ियां की भरपूर खरीदारी कर सकते हैं।

बेगूसराय के व्यापारी, कारोबारियों को यह ट्रेन भरपूर फायदा देगी। सोनपुर मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य शंभू कुमार ने बताया कि राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा के दृढ़ निश्चय, निरंतर दौरा और व्यक्तिगत प्रयास से बेगूसराय में यात्री सुविधा में बढ़ोतरी हो रही है। रेलवे स्टेशनों का विकास और नित नए अध्याय जुड़ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker