हरियाणा

फरीदाबाद: अब सूखे और गीले कूड़े में कैमिकल मिलाकर तैयार होगी खाद

कंपोस्टिंग खाद बनाने की यूनिट का हुआ शुभारंभ

फरीदाबाद, 19 जुलाई। फरीदाबाद नगर निगम नहरपार की दो सोसायटियों से निकलने वाले कूड़े से खाद तैयार करेंगी। इसको लेकर मंगलवार को समरपाम और पीयूष हाईट सोसायटी में कंपोस्टिंग खाद बनाने की यूनिट का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नगर निगम फरीदाबाद के अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुलडिय़ा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने यूनिट का शुभारंभ करने के बाद पौधारोपण कर शहर में ग्रीन ऐरिया बढ़ाने का संदेश दिया।

तिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुलडिय़ा ने कहा कि यहां अलग-अलग प्लास्टिक के ड्रम में गीले और सूखे कूड़े को रखा जाएगा, उसके बाद उसमें कुछ अन्य कैमिकल मिलाए जाएंगे और कुछ दिनों में ये खाद तैयार हो जाएगी। इस काम के लिए 2 कर्मचारी भी नियुक्त किये गये हैं। किचन ही नहीं बल्कि पार्क में लगे पौधों के पत्तों को भी मशीन की सहायता से काट कर उनको खाद बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस खाद का इस्तेमाल सोसाइटी में लगे पौधों और पार्क में होगा।

अतिरिक्त निगमायुक्त ने बताया कि आईएफसीए फाउण्डेशन के संस्थापक विवेक चंद सहगल ने नगर निगम के साथ मिलकर इस यूनिट को स्थापित किया है। इससे पूर्व में श्री सहगल के सहयोग से गुडिइयर कम्पनी के साथ वायु यंत्र लगाया गया था। फरीदाबाद समर पाम और पीयूष हाईट सोसाइटी में हजार से ज्यादा परिवार रहते हैं। गर्मी के दिनों में रोजाना 150 किलो गीला व सूखा कूड़ा इनकी रस्सोईयों से निकलता है, जबकि सर्दी के दिनों में 200 किलो तक कचरा निकल आता है।

कूड़ा निस्तारण की इस विधि से सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि कूड़े में जो प्लास्टिक शामिल होता है उसको अलग कर लिया जाता है और उसको रिस्काइल करने के लिए अलग संस्था को भेज दिया जाता है। कूड़ा प्रबंधन की इस विधि से हजारों घरों से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण भी हो जाता है और इससे आर्थिक फायदा भी हो रहा है। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर्स अवतार गौड, मोनिक शर्मा, नगर निगम के पार्टनर, आईपीसीए से राधा गोयल, आरडब्ल्यू के सभी सदस्यगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker