दिल्ली

जूता मार्केट में लगी भीषण आग, पांच परिवार वालों को बचाया

नई दिल्ली, 12 जून । मध्य जिले के करोलबाग स्थित जूता मार्केट में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 39 गाड़ियों को भेजा गया। कुछ ही देर बाद आग को मैजर फायर घोषित कर दिया गया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए साढ़े चार पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पांच परिवार फंस गए थे। जिन्हें दमकल कर्मियों ने सकुशल रेक्यू कराया।

दमकल अधिकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए कुल 52 गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ है। इस ऑपरेशन में करीब दो सौ दमकलकर्मियों ने काम किया है। एहतियात के तौर पर मौके पर देर शाम तक छह और गाड़ियों लगातार कूलिंग का काम करती रहीं। अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।

माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग फैली। फिलहाल पुलिस आग लगने के सही कारणों और नुकसान का आंकलन कर रही है। वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस आगजनी में करोड़ों का नुकसान हुआ है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह 4:16 पर मिली थी। कॉलर ने बताया कि गफ्फार मार्केट की जूता मार्केट में गली नंबर 14 में इमारत नंबर 2347 में भीषण आग लग गई है। मार्केट में आग की वजह से तुरंत मोती नगर, कनाट प्लेस, नारायणा, प्रसाद नगर, शंकर रोड समेत कई दमकल केंद्रों से 35 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। आग तेजी से फैल चुकी थी। जिसे मैजर फायर घोषित कर दिया गया। जिसके बाद मौके पर और फायर की गाड़ियां भेजी गईं।

गनीमत रही कि जिस वक्त आग लगी मार्केट बंद थी और वहां कोई चहल पहल नहीं थी। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा तो टल गया। मगर आग की चपेट में आकर 14 दुकाने खाक हो गई। इस दौरान एक घर में रह रहे पांच परिवार फंस गए थे। उन्हें तुरंत सुरक्षित निकाला गया।

संकरी गलियों के चलते आइ दिक्क्तें

दमकल सूत्रों के मुताबिक जहां आग लगी थी, वहां काफी संकरा रास्ता था। जिसकी वजह से दमकल की बड़ी गाडियां घटना स्थल के ज्यादा नजदीक तक नहीं पहुंच सकीं। उन्हें मुख्य मार्ग पर ही खड़ा कर पाइप जोड़कर आग पर पानी डाला गया।

इतना ही नहीं गलियों में बिजली के तार भी अव्यवस्थिति तरीके से लटके हुए और फैले हुए थे। जिसकी वजह से भी दमकल कर्मियों को खासा दिक्कतें हुईं। दमकल सूत्रों का कहना है कि जिस इमारत में भीषण आग लगी थी। वहां तक पहुंचने के लिए दो दुकानों के शटर भी तोड़े गए। इस दौरान एक दमकलकर्मी के हाथ में चोट भी आ गई।

दुकानों में आईं दरारें

पुलिस के मुताबिक जहां आग लगी वहां कई पुनारी इमारते हैं। आग लगने के बाद ये इमारतें और कमजोर हो गई हैं और कई इमारतों में दरारें भी आ चुकी हैं। दमकल कर्मी भी इमारत में कूलिंग का काम करते वक्त एहतियात बरत रहे हैं, क्योंकि इमारतों के कुछ हिस्से गली में गिर गए थे।

बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे दुकानदार

दुकानदारों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, वे बदहवास हालत में दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। दुकानदारों में बताया कि जिन दुकानों में आग लगी है, वहां से लोगों को सामान निकालने तक का वक्त नहीं मिला। इस आग में उनका सब कुछ जलकर खाक हो गया है। उनके सामने आर्थिक संकट आन पड़ा है।

कारोना के बाद मुश्किल से कारोबार शुरू हुआ था। जूता मार्केट में आग की सूचना मिलते ही करोल बाग थोक फुटवियर संघ के अध्यक्ष धर्मपाल अरोड़ा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पीड़ित दुकानदार भाईयों को काफी नुकसान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker