क्राइमदिल्ली

बुध विहार में एक करोड़ 97 लाख की लूट में चार गिरफ्तार

नई दिल्ली

रोहिणी जिले के बुद्ध विहार इलाके में बीते मंगलवार रात को स्कूटी सवार बदमाशों ने कार को जबरन रोककर एक करोड़ 97 लाख रुपये लूट लिये थे। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से एक करोड़ 80 लाख 73 हजार पांच सौ रुपये जब्त किये हैं।

आरोपितों की पहचान दीपक कुमार, नवनीत उर्फनोनू, शान मोहम्मद उर्फअमन और साहिल खान के रूप में हुई है। दीपक लूट का मास्टमाइंड था। दीपक गीता कॉलोनी के एक मामले में पेरोल पर था। तभी उसने दो वारदातों को अंजाम दिया था।

डीसीपी प्रणव तयाल ने बताया कि बीते मंगलवार की रात को बुद्ध विहार पुलिस को एक लूट की पीसीआर कॉल मिली थी। शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह जय श्री बांके बिहारी ट्रेडर्स नर्सिंग गार्डन, ख्याला में सुपर वाइजर के तौर पर नोकरी करता है। कंपनी के एक करोड़ 97 लाख रुपये कार की डिक्की में रखकर चालक धर्मेंद्र के साथ चांदनी चौक से पैसे लेकर रोहिणी लौट रहा था और नारंग एसोसिएट्स, सेक्टर 24, रोहिणी पहुंचा, तो एक स्कूटी सवार ने उन्हें रोक लिया और झगड़ा करने लगा।

इसी दौरान कुछ अन्य लोग भी आए और कार का शीशा तोड़कर डिक्की खोलकर तीन बैगों में रखी रकम लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसीपी आरती शर्मा और ब्रह्मजीत सिंह की देखरेख में एसएचओ विपिन यादव, जरनैल सिंह, अजय दलाल और इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीमों को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। एसएचओ अजय दलाल को चांदनी चौक क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच का जिम्मा सौंपा गया था।

दो सौ ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। काफी मशक्कत के बाद आरोपित दीपक की पहचान की गई। पता चला कि वह वृंदावन इलाके में कहीं छिपा है। बीते शनिवार को थाना साइबर रोहिणी की टीम को वृंदावन भेजा गया। टीम ने सभी होटल, गेस्ट हाउस, लाउंज, धर्मशाला आदि की जांच शुरू कर दी। रात भर 200 से अधिक होटलों की जांच के बाद टीम आरोपी द्वारा इस्तेमाल की जा रही कार की पहचान करने में सफल रही। जब आरोपित अपने होटल से जा रहा था।

उसका तो करीब 8-10 किलोमीटर का पीछा करने के बाद आरोपित को दबोच लिया। आरोपित से पूछताछ कर पर पता चला कि वारदात को नवनीत उर्फनोनू, शान मोहम्मद उर्फ अमन और साहिल खान के साथ लूट को अंजाम दिया था। जिनको उसकी निशानदेही पर

नवनीत उर्फनोनू और शाहबाद, कुरुक्षेत्र से शान मोहम्मद उर्फ अमन को पकड़ने में सफल रहीं। इसके अलावा, 18 साल और 4 महीने की उम्र के एक अन्य आरोपित को बाद में पकड़ लिया गया। असल मे वारदात के दिन वह अपने सहयोगियों के साथ जल्दी पैसा कमाने के लिए शिकार की तलाश कर रहे थे। जब उसके सहयोगी एसपीएम टी-पॉइंट पर थे, वह एक संभावित शिकार की तलाश कर रहा था।

तलाशी के दौरान उसने देखा कि सफेद रंग की सियाज कार की डिक्की के अंदर 04 लोगों ने तीन भारी बैग रखे हैं। इसी के तहत वह अपने साथियों के साथ कार का पीछा करने लगा। कार रोहिणी के सेक्टर 24 पर पहुंची तो उसने अपनी स्कूटी से कार को ओवरटेक किया और चालक से झगड़ा करने लगा। इस दौरान उनके साथी भी मौके पर पहुंच गए। साहिल ने पत्थर से दरवाजे का शीशा तोड़ा और कार की डिक्की खोली।

अन्य साथियों ने डिक्की से बैग लिया और वे सभी भाग गए। इसके बाद वारदात में इस्तेमाल हुई स्कूटी और मोटरसाइकिल को फेंक दिया और लूटे गए पैसे को अपनी स्विफ्ट कार में बांट दिया। रुपये बांटने के बाद सभी फरार हो गए। आगे की पूछताछ में करीब सवा लाख रुपये नकद मिले। उसके इशारे पर विभिन्न स्थानों पर आरोपित द्वारा छिपाए गए 97 लाख रुपये बरामद किए गए। दीपक ने प्रत्येक को 32 लाख और शेष राशि उसके पास रख दी क्योंकि वह पूरे डकैती का मास्टरमाइंड था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker