हरियाणा

फरीदाबाद:बोतल मारकर युवक की हत्या मामले का चौथा आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद

एक महीने पहले परशुराम चौक पर सिर में बीयर की बोतल मारने से हुई युवक की मृत्यु के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने मंगलवार को चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सागर उर्फ बच्चा है जो फरीदाबाद की भारत कॉलोनी का निवासी है।

मृतक लडका 18 वर्षीय हिमांशु स्थाई रुप से मध्य प्रदेश के बसैया जिले के गांव खेडा का रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद के बजीरपुर रोड के पास रहता था। हिमांशु कार वॉशिंग का काम करता था। वह 9 अप्रैल 2022 को शाम के समय किसी काम से मार्किट में गया था। परशुराम चौक पर सामान लेते समय हिमांशु की आरोपी बादल से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी।

आरोपी बादल ने शराब पी रहे अपने साथियों को फोन कर बुला लिया और हिमांशु को अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और बीयर की बोतल सिर में मारी जिसे हिमांशु बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए थे। हिमांशु को पास के जनक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसे वहां से सर्वोदय अस्पताल में रेफर कर दिया जहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। हिमांशु का इलाज करके दवाई देकर घर भेज दिया गया।

बाद में तबीयत खराब होने पर उसे फिर अस्पताल ले जाया गा, जहां 17 अप्रैल केा उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बादल, गुलशन उर्फ गुलू और मोनू उर्फ कलवा को खेडी पुल सब्जी मंडी से गिरफ्तार कर लिया था। आगे की कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में शामिल चौथे आरोपी सागर को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जहां पर पार्टी कर रहे थे वह होटल सागर के नाम पर बुक था और वह अपने साथियों बादल, गुलशन उर्फ गुल्लू, मोनू उर्फ कलवा, महेश तथा मोहित के साथ मिलकर होटल में शराब पी रहा था। आरोपी का साथी बादल कुछ सामान लेने गया था जिसकी सामान लेते समय हिमांशु से किसी बात को लेकर लडाई हो गई थी।

आरोपी सागर ने फोन करके अपने दोस्तों को वहां बुलाया और हिमांशु के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया और इसी लड़ाई झगड़े में हिमांशु के सिर में गहरी चोट लगी जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई। क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से वारदात प्रयोग मोबाइल फोन तथा कपड़े बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया वहीं इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker