अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तानी अखबारों सेः खराब अर्थव्यवस्था पर पीएम शहबाज की स्वीकारोक्ति को प्रमुखता

नई दिल्ली, 28 जनवरी। पाकिस्तान से शनिवार को प्रकाशित अधिकांश अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अर्थव्यवस्था पर दिए गए बयान को प्रमुखता दी है। उन्होंने कहा कि देश मुश्किल में है। पैसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि उम्मीद है कि आईएमएफ से इसी महीने समझौता हो जाएगा। कंपनियों पर करप्शन के आरोप से चीनी नेतृत्व को तकलीफ पहुंची है। संबंधों को बेहतर बनाने के लिए बर्फ पिघल रही है। यह बयान उन्होंने ग्रीन लाइन ट्रेन सर्विस का उद्घाटन करते हुए दिया है।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जरिए आसिफ अली जरदारी पर अपनी हत्या के लिए आतंकी संगठन को पैसा देने के आरोप को भी महत्व दिया है। उनका कहना है कि हत्या के प्लान में 4 लोग शामिल हैं। सिंध प्रांत की सरकार का लूटा हुआ पैसा इस्तेमाल किया जा रहा है। मैंने पाकिस्तान की जनता को इससे आगाह कर दिया है ताकि मुझे कुछ हो जाए तो उन्हें इसकी जानकारी रहे।

अखबारों ने चुनाव आयोग के जरिए राष्ट्रीय असेंबली की खाली 33 सीटों पर 16 मार्च को उपचुनाव कराए जाने और चुनावी शेड्यूल जारी किए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने सोने का नया रिकॉर्ड बनाए जाने की खबरें देते हुए बताया है कि एक तोला 2 लाख रुपये से भी अधिक महंगा हो गया है। डॉलर की भी उड़ान जारी है, 259 रुपये का एक हो गया है। अखबारों ने एक हफ्ते के दौरान महंगाई के बढ़ने की खबरें देते हुए बताया है कि 25 वस्तुएं महंगी हुई है, 6 सस्ती हुई हैं। 20 वस्तुओं के दाम स्थिर हैं। एलपीजी और घरेलू गैस की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। टमाटर प्याज जैसी सब्जियां भी महंगी हुई है।

अखबारों ने वित्त मंत्री इसहाक डार का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि 5 साल पहले जो ड्रामा शुरू हुआ, पाकिस्तान आज उसके परिणाम भुगत रहा है। हमारी टीम दिन रात मेहनत कर रही है। पाकिस्तान तरक्की करेगा। हम चाहते हैं कि इलेक्शन से पहले कुछ बेहतर किया जाए। उन्होंने इमरान खान को चैलेंज किया है कि बहस कर लें, झूठ न बोलें, आईना दिखाऊंगा।

अखबारों ने गृहमंत्री राना सनाउल्लाह का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इमरान को पकड़ने का कोई इरादा नहीं है। मगर उनके जो बयानात आ रहे हैं, उससे लगता है कि उन्हें गिरफ्तार हो जाना चाहिए। अखबारों ने पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री फव्वाद चौधरी कि पुलिस रिमांड की मांग को अदालत के जरिए रद्द किए जाने की खबरें दी हैं। अदालत ने उनकी हथकड़ी खोलने की भी हिदायत दी है। चौधरी को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।

अखबारों ने पंजाब के केयरटेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ पूर्व गृहमंत्री शेख़ रशीद की तरफ से सुप्रीम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से खबर दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका भारत पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर लगाई गई पाबंदी का मामला उठाएगा। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा दुनिया ने भारत की जेलों में सजा पूरी करने वाले 17 पाकिस्तानियों के अपने देश वापस आने की खबर दी है। पाकिस्तान की सीमा में दाखिल होने के बाद कैदियों ने खुशी व्यक्त की है। भारत स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन ने इन कैदियों की रिहाई के लिए प्रयास किया था। रोजनामा एक्सप्रेस ने ऑनलाइन गेम पर दोस्ती कर घर से भाग कर शादी करने वाली पाकिस्तानी लकड़ी इकरा को भारत में गिरफ्तार होने की खबर छापी है। वह भारत में गैर कानूनी तौर पर दाखिल हुई थी। उसके परिवार वालों का कहना है कि उसके लापता होने का मुकदमा 19 सितंबर को दर्ज कराया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker