हरियाणा

बेहतर जीवन जीने का सिद्धांत है गीता- सांसद रमेश कौशिक

सोनीपत, 02 दिसंबर।  लोकसभा सांसद रमेश कौशिक ने हवन यज्ञ में आहुति डाल जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि गीता एक ग्रंथ ही नहीं बल्कि बेहतर जीवन जीने का सिद्धांत भी है। श्रीमद्भागवद्गीता का भारतीय संस्कृति, धर्म एवं दर्शन पर गहरा प्रभाव रहा है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को आज गीता के संदेशों को अपने जीवन में अपनाकर एक बेहतर समाज का निर्माण करना होगा। श्री कौशिक शुक्रवार को सुभाष स्टेडियम में जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
सांसद रमेश कौशिक ने सुभाष स्टेडियम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव तथा अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों एवं सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया। सुभाष स्टेडियम के प्रवेश द्वारा पर जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी तथा नगरााधीश डॉ० अनमोल ने पुष्प गुच्छ से सांसद रमेश कौशिक का स्वागत किया। पहले दिन जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का रंगारंग आगाज हुआ और हजारों लोग इस कार्यक्रम के साक्षी रहें।
सांसद रमेश कौशिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत सुभारंभ किया तथा गीता के पवित्र ग्रंथ पर पुष्प अर्पित किए। सांसद ने अपने संबोधन में लोगों का आह्वïान किया कि वे भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को महाभारत युद्घ में दिए गीता के संदेश को अपने जीवन में अपनाएं। इस संसार में केवल आत्मा अजर-अमर है तथा मनुष्य के साथ केवल अच्छे कर्म ही साथ चलते हैं। उन्होंने अधिकारियों से भी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को कहा ताकि जनता के साथ मिलकर सोनीपत का संपूर्ण विकास किया जा सके। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वे सांसद के नाते सभी जरूरी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवा रहे हैं।
सांसद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा सोनीपत के विकास के लिए अनेक कार्य करवाए गए हैं। सोनीपत जिला के चारों ओर मजबूत सडक़ तंत्र तैयार किया गया है। लगभग 40 हजार करोड़ रूपये से अनेक राष्टï्रीय राजमार्गो को निर्माण किया गया है। जिला में रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की गई है, जिसका हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटन किया गया है। इसके अलावा खरखौदा आईएमटी में मारूति अपना नया प्लांट लगाने जा रही है, जिसकी नींव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखी गई है। सोनीपत से गोहाना-जींद ग्रीन हाइवे का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि सोनीपत जिला के विकास कार्यों से विकास का नया अध्याय जुड़ा है। उन्होंने प्रदर्शनी स्थल पर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई स्टॉलों तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया तथा इन स्टॉलों पर प्रदर्शित की गई सरकार की योजनाओं की जानकारी को लोगों तक पहुंचाने को कहा। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा सांसद को शॉल एवं स्मृति चिह्नï भेंटकर सम्मानित किया गया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेन्द्र कुमार ने अपने धन्यवाद संबोधन में कार्यक्रम के मुख्यातिथि सहित उपस्थित सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उपस्थित शहरवासियों का समारोह में पहुंचने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कहा कि महाभारत के युद्घ में भगवान श्री कृष्ण ने सगे-संबंधियों को देखकर मोह ग्रस्त श्री अर्जुन को गीता का उपदेश दिया। पवित्र ग्रंथ गीता के 18 अध्यायों में 1700 श्लोक हैं। उन्होंने उपस्थितगण से कहा कि वे गीता का पाठ करें तथा गीता के सार को अपने जीवन में अपनाकर सरल व सादा जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति संतोष व धैर्य से अच्दे कर्म करें। प्रतिदिन गीता का पाठ करने से मनुष्य को पुरूषार्थ एवं कत्र्तव्य पालना की प्रेरणा मिलती है। गीता के उपदेश के अनुसार केवल आत्मा स्थिर है।
इस अवसर पर भाजपा नेता जसबीर दोदवा, डीआरओ हरिओम अत्री, तहसीलदार जिवेन्द्र मलिक, रैडक्रॉस सचिव गौरव रामकरण, जिला बागवानी अधिकारी राकेश कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक अभियंता नवीन हुड्डा, डॉ० रजनीश वर्मा, डॉ भाग्यलक्ष्मी, डॉ० अंकिता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय के अधीक्षक नरेन्द्र दहिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी ममता शर्मा, संरक्षण अधिकारी(गैर संस्थानिक) आरती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों में मोहन सिंह मनोचा, प्रवीण वर्मा, आचार्य वेदनिष्ठï, सुलेख कुमार, अरूणा चुघ, कृष्ण कुमार, अरूवा चुघ, एसके सौरभ, शिवम त्रिवेदी, देवेन्द्र वत्स, ऊषा भण्डारी, रितेश कुमार, सतपाल अहलावत, नरेन्द्र भूटानी, रविन्द्र सरोहा, मुकेश, योगेश शर्मा, रविन्द्र कुमार, हेम मक्कड़, दिनेश तनेजा, दिनेश, दौलत राम बजाज, अशोक, रामप्रकाश, देवेन्द्र सूरा तथा अमित शर्मा मौजूद रहे।
अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव के जिला स्तरीय समारोह के शुभारंभ अवसर पर हवन का किया गया आयोजन
समारोह के शुभारंभ अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। इस हवन में सांसद रमेश कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश डॉ० अनमोल सहित अन्य अधिकारियों ने आहूति डाली। आचार्य वेदनिष्ठï व उनके शिष्यों ने हवन को संपन्न करवाया।
प्रदर्शनी में देश के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान से जुड़ी घटनाओं को किया गया है प्रदर्शित
देश के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान से जुड़ी घटनाओं व स्थलों की जानकारी के साथ-साथ हरियाणा गठन के बाद से अब तक हरियाणा के विकास की एक झलक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में देखने को मिली। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश के साथ-साथ विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों के गीता के बारे में विचार प्रदर्शित किए गए हैं, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। प्रदर्शनी में हरियाणा के विकास की तस्वीर प्रस्तुत की गई है।
गीता महोत्सव में किया गया गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
गीता महोत्सव में गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों से गीता पर आधारित प्रश्न पूछे गए। जो भी बच्चा इन प्रश्नों का सही जवाब देता था उसे जिला प्रशासन द्वारा मौके पर ही सम्मानित किया गया।
लोक कलाकारों ने बांधा समां, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती से मन मोहा
जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के पहले दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे लोक कलाकारों ने मन मोह लिया। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के सूचीबद्घ कलाकारों से आए कलाकार ईश्वार सिंह और उनकी टीम ने सुनो गीता का ज्ञान गीत की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा अनिल मस्ताना की सांस्कृतिक टीम ने शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों की तालियां बटोरी। कार्यक्रम में बंचारी से नगाड़ा पार्टी, शहनाई पार्टी के कलाकार शामिल थे। इसके साथ ही कार्यक्रम शिक्षा विभाग के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किए रखा। इनमें प्रस्तुतियों में लिटल एंजल्स स्कूल की गीता के संस्कृत श्लोकाच्चारण, एसएम हिन्दू स्कूल की टीम ने शिव तांडव, गांव अकबरपुर बारोटा स्थित राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की टीम ने समूह नृत्य, रागिनी, ब्राईट स्कालर्स स्कूल की टीम ने गणेश वंधना पर समूह नूत्य, एकल नृत्य तथा समूह गायन की शानदार प्रस्तुतिया दी। मंच का संचालन ताऊ देवी लाल राजकीय महिला महाविद्यालय मुरथल की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० ज्योति राज ने किया।
समारोह स्थल पर लगाई गई स्टालों में उमड़ी भीड़, सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने भी बढ़-चढकर लिया हिस्सा
जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के अवसर पर लगाई गई स्टॉलों में लोगों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। सरकारी विभागों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भी अपनी-अपनी प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में सामजिक-धार्मिक संगठनों में ब्रह्मïकुमारी सोनीपत, जियो गीता, पतंजलि योग समिति, इस्कॉन कुरूक्षेत्र एवं इस्कॉन प्रचार समिति, गुरूकुल जुआं, परिवरण मित्र मण्डली, देवा समाज कल्याण समिति, वर्मा पैथोलॉजी लैब, दृष्टिï सेवा समिति सोनीपत तथा दिव्या ज्योति जागृति संस्थान सोनीपत ने अपनी स्टॉल लगाई। इसके अलावा सरकारी विभागों में जन स्वास्थ्य विभाग, सिविज सर्जन सोनीपत, नगर निगम सोनीपत, जिला बागवानी विभाग, जिला शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला आयुर्वेदिक विभाग, एमएसएमई सेंटर सोनीपत, जिला समाज कल्याण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, एडीएम बैंक, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, जिला रैडक्रॉस सोसायटी, जिला रोजगार विभाग, हरियाणा खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मत्स्य पालन विभाग ने अपनी स्टॉल के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
पिजा शॉपी के फास्ट फूड आईटम्स तथा गोहाना की मातूराम की जलेबियों की रही धूम
जिलास्तरीय गीता जयंती महोत्सव में इस बार फूड कार्नर में लोगों ने जमकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। गोहाना की मातूराम की जलेबियों ने सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। शहर के मशहूर पिजा शॉपी के फास्ट फूड आईटम जैसे पिजा, बर्गर, पेटीज आदि आज गीता जयंती महोत्सव के प्रांगण में मिल रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker