हरियाणा

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में दें सक्रिय योगदान : विधायक चौधरी

– बरसात के चलते निकासी का करें उचित प्रबंधन, न हो कहीं जलभराव की समस्या : चौधरी

-विधायक निर्मल चौधरी ने अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनते हुए करवाया समाधान

विधायक निर्मल चौधरी दरबार में हलके के लोगों की समस्या सुनते हुए। 

गन्नौर। विधायक निर्मल चौधरी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि बरसात के चलते नगर में कहीं भी जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पानी की निकासी का उचित प्रबंधन किया जाए। बरसात शुरू हो चुकी है, जिसके दृष्टिïगत जरूरी बंदोबस्त किये जायें। विधायक निर्मल चौधरी सोमवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर रही थी। इस दौरान उन्होंने लगभग समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवाया, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से शहर में जल  निकासी की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी की निकासी उचित प्रकार से होनी चाहिए। इसके लिए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। नालों की सफाई करवाते हुए सीवरों की भी सफाई नियमित तौर पर करवाई जाए। यदि कहीं पानी ठहरता है तो पंपों की मदद से तुरंत निकालने की व्यवस्था होनी चाहिए। जनता दरबार में प्रमुख रूप से जफरपुर के जयबीर ने नाले की सफाई, पुगथला के अनूप ने नाले की सफाई व चौपाल की मरम्मत, दातौली के प्रतीम ने पेयजल व पैंशन बनवाने तथा पीपलीखेड़ा के हवा सिंह ने सब्जी मंडी में बिजली के खंभे पर तार लगवाने और कैलाना व पुगथला के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग रखी। विधायक निर्मल चौधरी ने सभी मांगों को पूरा करने के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर नगर पालिका के चेयरमैन अरूण त्यागी, मंडलाध्यक्ष विकास त्यागी, भोपाल रापडिय़ा, योगेश मलिक आदि गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद थे। 

हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा : निर्मल 

विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि वे लोगों को बेहतरीन व सुदृढ़ मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत हैं। लोगों के हर सुख-दुख में वे साथ खड़ी हैं। साथ ही उन्होंने लोगों को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी भी दी। उन्होंने लोगों का आह्वïान किया कि वे अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को स्वयं अपने घरों में राष्टï्रीय ध्वज लगाने चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker