हरियाणा

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने में भलाई: आशा गगन गोयल

-जिला बार में किया गया जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

सिद्धार्थ राव, गुरुग्राम। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी गुरुग्राम के साथ जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम द्वारा शादी लाल हॉल में समाज सेवक अधिवक्ता दीपक कटारिया, डॉक्टर कंचन सिंह एवं समाज सेविका आशा गगन गोयल ने सिंगल यूज प्लास्टिक, सेनिटेरी हाइजीन के बारे में जागरुक किया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर समाज सेविका आशा गोयल इस सामाजिक पहल में शामिल हुई। उन्होंने समाज को एक महत्वपूर्ण दिशा दिखाई। इस अवसर पर महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि शिक्षित महिलाएं ना केवल खुद जागरुक हों, बल्कि अपने आसपास के गरीब तबके, स्लम बस्तियों में भी जाकर वहां की महिलाओं को सेहत, स्वच्छता के प्रति जागरुक करें। उनका मानना है कि जब तक महिलायें सेहतमंद नहीं होगी, तब तक हम समाज को स्वच्छ समाज नहीं बना सकते।
मासिक धर्म स्वच्छता विशेषज्ञ और वेलनेस कोच डॉ. कंचन ने प्लास्टिक से बने सैनिटरी पैड की कठोर वास्तविकताओं का विश्लेषण किया। आगे उन सभी ने विचार-मंथन किया कि कैसे इस महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करने की आवश्यकता है। डॉ. सिंह ने मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ कारपोरेट्स में काम करने के 12 साल बाद अब इस सामाजिक कारण को एक उद्देश्य से अपनाया है। उनका और उनकी टीम का एकमात्र लक्ष सैनिटरी पैड में प्लास्टिक के उपयोग को रोकना, महिलाओं को साइलेंट किलर कैंसर से बचाना और पृथ्वी को हरा-भरा बनाना है।  जिला बार एसोसिएशन की संयुक्त सचिव एडवोकेट खुशबू रानी ने बायोडिग्रेडेबल पैड्स अपनाने की अपील सभी महिला सहकर्मी के समक्ष रखा। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि सभी महिलाएं प्लास्टिक पैड्स को छोड़कर ऑर्गेनिक पैड्स का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह प्लास्टिक हमारी पर्यावरण और सेहत, दोनो के लिए अत्यंत हानिकारक है।
एडवोकेट दीपक कटारिया ने कहा कि अब काफी महिलाएं जागरूक हो रही हैं। सरकार भी प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान चला रही है। इसीलिए हम सभी को अपनी सरकार का पूरा सहयोग करना चाहिए। साधारण पैड्स जो प्लास्टिक से बनी है, उसे छोड़कर ऑर्गेनिक पैड में बदलना चाहिए। इस अवसर पर विनोद कटारिया प्रधान, राहुल भारद्वाज सचिव, सुनीता, मीनू भारद्वाज, मनमीत, दीपिका, रीना, मीनाक्षी समेत काफी अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker