हरियाणा

गैंगस्टरों की चुन-चुन कर काली कमाई ढहा रही हरियाणा सरकार

सोनीपत,।। संजीव कौशिक।।  गांव जठेड़ी में  पंचायती जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर सोनीपत डीटीपी और ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम की अगुवाई में गैंगस्टर कुख्यात अपराधी काला जठेड़ी द्वारा किए गए अवैध कब्जो पर बुलडोजर चलाया गया है।चोरी के मामले से कुख्यात अपराधी तक का सफर रहा हैं। सोनीपत जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए 8 दुकान और एक मकान में चलने वाले आरो प्लांट के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है। प्रदेश की सरकार अब अपराध की दुनिया के बदमाशों की अवधि निर्माण कार्यों को लेकर कड़े कदम उठा रही है और इसी क्रम में सोनीपत के गांव जठेड़ी में बने हुए अवैध निर्माण कार्यों को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया है। जहां मौके पर सोनीपत के ड्यूटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार एसडीएम, डीटीपी और डीएसपी की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई और मौके पर बिना किसी विरोध के पंचायती जमीन पर बने हुए अवैध निर्माण को हटाया गया है।
अमित कुमार, एसडीएम और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अनुसार  काला जठेड़ी अपराध जगत का एक बहुत बड़ा नाम  हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, फिरौती वसूल सरीखे ने अपने ही गांव में काफी अवैध कब्जे किए हुए थे जिनसे अब प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। उसे पुलिस ने ऋषिकेश से गर्लफ्रेंड के साथ गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। पिछले महीने ही एनआइए की टीम ने काला जठेड़ी की प्रेमिका को इसी घर से गिरफ्तार किया था। पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का साथ उसे मिला हुआ है। दिल्ली में चोरी के एक मामले से उसने अपराध जगत में पांव रखा था। पिछले साल तक उसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस की ओर से 7 लाख रुपए का इनाम रखा गया था।

फिलहाल जेल में बंद है शातिर बदमाश

लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय काला जठेड़ी का नाम दिल्ली में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद अचानक से सुर्खियों में आया था। कुख्यात गैंगस्टर ने यह दुकान पंचायत की जमीन पर अवैध तरीके से खड़ी की थी। कोई भी उसका विरोध नहीं कर पाया था। प्रशासन की ओर से पिछले दिनों उसे नोटिस जारी कर जमीन खाली करने को कहा गया था, लेकिन कब्जा नहीं हटवाया गया। काला जठेड़ी की गिनती फिलहाल गिने चुने कुख्यात बदमाशों में होती है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में काला जठेड़ी का आपराधिक रिकार्ड है। पिछले साल इसकी गिरफ्तारी के बाद आधा दर्जन राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली थी। 
संदीप उर्फ काला जठेड़ी पर ये केस
दिल्ली के बादली में 30 सितंबर 2004 चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ।दिल्ली में 19 जनवरी 2007 को हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।रोहतक के सांपला में 18 जून 2009 को जानलेवा हमला व हत्या का मुकदमा।सोनीपत के गोहाना में 18 जनवरी 2010 को हत्या का मुकदमारोहतक के सांपला में 13 मई 2010 को हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।सोनीपत के राई में 26 नवंबर, 2010 को जानलेवा हमला व हत्या का मुकदमा।दिल्ली के रोहिणी में 2011 अवैध हथियार व धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ।दिल्ली-बेगमपुर, 24 फरवरी 2011 को धारा 382, 482 का मुकदमा दर्ज हुआ।सोनीपत के कुंडली में 22 अप्रैल 2011 को जानलेवा हमला।कैथल में नौ मई, 2011 – धमकी देना, हमला करनासोनीपत के राई में 15 जुलाई, 2011 को डकैतीसोनीपत के राई, 25 जुलाई 2011 को लूट का मुकदमा।रोहतक के सांपला में 13 दिसंबर 2012 को हत्याजींद के जुलाना में 27 फरवरी 2012 को हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।दिल्ली के बेगुमपुर में 9 मार्च 2012 को लूट का मुकदमा।दिल्ली के नरेला में 10 मार्च 2012 को लूट, मारपीट का मुकदमाझज्जर के बहादुरगढ़ में 10 मार्च 2012 को जानलेवा हमला व हत्या का मुकदमा।झज्जर के सदर थाना में 13 जून 2012 को धमकी देने का मुकदमासोनीपत के सदर थाना में 8अप्रैल 2013 को हत्या का केससांपला रोहतक में 13 नवंबर 2017 को हत्या का केस दर्ज हुआ।रोहतक के सांपला में 28 अप्रैल 2018 को हत्या का केस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker