हरियाणा

हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी शतकवीर रक्तदाताओं को करेगी सम्मानित

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला में आयोजित होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

प्रदेश में 57 शतकवीर रक्तदाताओं को राज्यपाल करेंगे सम्मानित, प्रदेशभर में लगाए जाएंगे रक्तदान शिविर

चंडीगढ़, 13 जून । रक्त की एक-एक बूंद जीवनदायिनी है। इसकी अहमियत रक्तदाता समझ सकता है या फिर रक्त लेने वाला। लिहाजा समाज में ऐसे रक्तदाता हैं, जिन्होंने रक्तदान में शतक बना दिया है। ऐसे ही शतक वीरों को हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी विश्व रक्तदाता दिवस पर सम्मानित करेगी।

पंचकूला में 15 जून को आयोजित शतकवीर रक्तदाता समारोह में हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे। इस दिन प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में भी 100 से ज्यादा यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य है। हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी की ओर राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश भर से 57 शतकवीर रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इससे प्रदेश के रक्तदाताओं में रक्तदान का शतक बनाने की प्रेरणा मिलेगी। इसके साथ ही प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पंचकूला में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता अध्यक्षता करेंगे और लोकसभा सांसद रतन लाल कटारिया, उपायुक्त महावीर कौशिक, पंचकूला नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल व स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. वीना सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। इस अवसर पर संयुक्त राज्य सचिव अनिल जोशी, कार्यक्रम अधिकारी रोहित शर्मा, प्रचार अधिकारी विजय कुमार, राहत अधिकारी सर्वजीत सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

2021-22 में 261631 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2021-22 में प्रदेशभर में रेडक्रॉस की ओर से 3968 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में 261631 रक्त यूनिट एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के विभिन्न जिलों से तकरीबन 57 शतकवीर रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र एवं अमूल्य मानव जीवन की सुरक्षा के लिए दिए गए उनके योगदान के लिए आने वाली पीढ़ी को रक्तदान-महादान को संदेश दिया जाएगा।

प्रदेशभर में आयोजित होंगे रक्तदान शिविर

डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि रक्तदाता दिवस पर प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सभी जिला सचिवों को निर्देश दिए गए हैं। रक्तदान शिविरों के आयोजन का मकसद रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने बताया कि रक्तदाता दिवस रक्त के विभिन्न आठ समूहों की खोज करने वाले आस्ट्रिया के नोबेल पुरस्कृत वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिवस पर 14 जून को मनाया जाता है। उन्होंने मानवता की सेवा व सुरक्षा के लिए यह खोज कर मानव जीवन को अमूल्य उपहार दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker