राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत विजन को सशक्त करेगा हिमाचल का बल्क ड्रग पार्कः अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 31 अगस्त। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में बहुप्रतीक्षित बल्क ड्रग पार्क की सैद्धांतिक मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार व्यक्त किया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अच्छी स्वास्थ्य सेवा के साथ रोजगार के अवसर देने में यह बल्क ड्रग पार्क मददगार साबित होंगे। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने पूरे देश में तीन बल्क ड्रग पार्क बनाने का फैसला किया था। इसके लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है। इनमें से एक बल्क ड्रग पार्क हिमाचल प्रदेश में बनाने को मंजूरी मिल गई है। यह हर्ष का विषय है कि देवभूमि हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क बनेगा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल फार्मा हब है और केन्द्र एवं राज्य सरकार के क्रमशः 1000 करोड़ और 190 करोड़ रुपये की निधि से बनने वाला यह बल्क ड्रग पार्क दवाओं के निर्माण के लिए कच्चा माल हिमाचल में ही उपलब्ध कराकर विदेशों पर निर्भरता कम कर आत्मनिर्भर भारत का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करेगा। साथ ही प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत विजन को भी सशक्त करेगा।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बल्क ड्रग पार्क के बनने से ना सिर्फ़ पूरे हिमाचल में फ़ार्मा उद्योग को और बढ़ावा मिलेगा बल्कि इससे हज़ारों लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। बल्क ड्रग पार्क बनने से यहां एक बड़ा इंफ़्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार होगा जिसका लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker