हरियाणा

हिसार: हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल: अशोक तंवर

प्रदेश क जनता के उत्साह से मिल रहा बदलाव का संकेत

हिसार। आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा है कि हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है और समाज का हर वर्ग प्रदेश सरकार से परेशान हो चुका है। अब हरियाणा की जनता भी बदलाव चाहती है। प्रदेश की जनता चाहती है कि दिल्ली की तरह हरियाणा में भी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतरीन हों। वे मंगलवार को बरवाला में आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।दिल्ली के विधायक एवं हिसार जिला प्रभारी पवन शर्मा इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

जनसभा में हवा सिंह जांगड़ा ने कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी की सदस्यता ग्रहण की। अशोक तंवर ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी की सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं में जिस प्रकार से सुधार किया है उस मॉडल को हरियाणा सहित सभी प्रदेशों की जनता अपने यहां लागू होते हुए देखना चाहती है। आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार का असर है कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर बात करनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता मन बना चुकी है कि आने वाले 2024 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है।

जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के विधायक पवन शर्मा ने कहा कि एक समय था जब दिल्ली में मेरे विधायक बनने के बाद प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए मेरे घर के बाहर लंबी लाइनें लगती थी लोग कहते थे कि किसी तरह से हमारे बच्चों का प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करवा दीजिए। अब वह समय आ गया और दिल्ली के लोग प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। दिल्ली में लगभग तीन लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। इस मौके पर जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग, जोन संगठन मंत्री रामेश्वर, संजय सातरोडिया, जिला अध्यक्ष संजय बूरा, संगठन मंत्री वीएल शर्मा, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र शर्मा, अशोक, प्रदीप गर्ग, रमन भ्याना, कृष्ण, मास्टर सतबीर, रोहतास पूनिया, रामनिवास झाझडिय़ा, कृष्ण मित्तल व प्रमोद गोयल आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker