हरियाणा

सोनीपत  हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 सोनीपत का धरना चौथे दिन एचएसवीपी कार्यालय सैक्टर 15 सोनीपत पर जारी रहा। अध्यक्षता टीनू मदान ने की और संचालन समेश कुमार ने किया।

      सभा को यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर.के.नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि, अधीक्षक अभियंता एचएसवीपी रोहतक ने वर्ष 2010 से 2013 की  DNIT में बगैर ईपीएफ व ईएसआई देने का प्रावधान किए DNIT पास कर रखी है जो EPF & ESI-MP Act 1952 तथा एक्ट 1948 का सरेआम उलंघन है। जिसका उलंघन करने पर 06 महीने से लेकर 03 वर्ष तक की सजा और चार गुना पेनल्टी देने का प्रावधान है। परंतु न तो विभाग के उच्च अधिकारी और ना ही सरकार इस गंभीर मामले पर कोई संज्ञान ले रही है। अपने ऊपर गाज गिरती देखकर अधीक्षक अभियंता वर्षों से चुप्पी साधे बैठे हैं। इसलिए कर्मचारियों में भारी रोष है और इनकी चुपी तोड़ने के लिए 21 जुलाई 2022 को इनका पुतला दहन करके शोक सभा आयोजित की जाएगी। बिजेंदर कुमार शर्मा, महावीर नागर, टीनू मदान, समेश कुमार, ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल रोजगार निगम को एचएसवीपी के जॉब वर्क कच्चे कर्मचारियों को पिछले कई वर्षों से कार्यरत हटाए गए एजेंसी वर्करों व पार्ट टाइम कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम में लेने के लिए एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक को कौशल रोजगार निगम में भेजने के आदेश जारी करने चाहिए। कौशल रोजगार निगम में पार्ट 02 और हार्ट्रोन के कर्मचारियों को निगम से निकालने की घोर निंदा की है। 

    आज के धरने प्रदर्शन में सर्वश्री आर.के.नागर, बिजेंद्र शर्मा, महावीर नागर, ध्रुव कुमार, टीनू मदान, समेश कुमार, राजकुमार, जोगिंदर सिंह, महेंद्र शर्मा, सुरेंद्र रंगा, ओम प्रकाश, अश्वनी शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, जीवनलाल, राहुल, शमशेर सिंह ,अशोक, शुभम, विनोद कुमार, योग प्रकाश नागर,

 समे सिंह, जगबीर सिंह, रमेश काला, कुलदीप सिंह, आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker