उत्तर प्रदेश

विधि शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं

कानपुर, 31जुलाई। विधि शिक्षा ग्राहण करने से इस क्षेत्र में अब रोजगार की अपार सम्भावनाएं है। विधि की शिक्षा लेने वाले छात्र न्यायाधीश, सहायक अभियोजन अधिकारी, कारपोरेट सेक्टर, यूपीएससी, स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एवं शिक्षाविद, लॉ फर्म बैंक आदि क्षेत्रों रोजगार पा सकते है। उक्त जानकारी रविवार को सीएसजेएमय के विधि संस्थान के निदेशक डॉ. शशिकान्त त्रिपाठी ने दी।

उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज, कानपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। विश्वविद्यालय में विधि संस्थान द्वारा इस शैक्षणिक वर्ष (2022-23) बीबीए.एलएलबी (आनर्स) का पंचवर्षीय पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इच्छुक विद्यार्थी उपरोक्त कोर्स में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन माध्यम से पंजीकरण करा सकते है। साथ ही विश्वविद्यालय का विधि संस्थान बीएएलएलबी(आनर्स) पंचवर्षीय पाठ्यक्रम, एलएलएम (द्विवर्षीय), पीएचडी (विधि) तथा सर्टिफिकेट कोर्स (आईपीआर) भी संचालित कर रहा है।

उन्होंने बताया कि बीबीए एलएलबी (आनर्स) नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ाया जायेगा। इससे सम्बन्धित पाठ्यक्रम और पेडागोजी अत्यन्त आधुनिक है, जो विधि के विद्यार्थियों के लिए सर्वथा उपयुक्त एवं उपयोगी है। इस कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात विधि क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज संस्थान में पुस्तकालय, ई लाईब्रेरी, मूट कोर्ट, स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर लैब और सेमिनार, छात्रावास, जिम, स्विमिंग पुल इत्यादि सुविधाओं छात्र एवं छात्राओं हेतु उपलब्ध हैं। इस संस्थान के द्वारा कानपुर एवं आस पास के क्षेत्रो में निवासरत छात्र एवं छात्राओं के लिए उच्चस्तरीय शैक्षणिक अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं विभाग में नियुक्त प्रवेश समन्वयक से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker