हरियाणा

खेड़ी गुज्जर गांव में पशुओं में रहस्यमइयी बीमारी से अचानक एक पशुपालक के आधा दर्जन पशुओं की मौत

अचानक पशुओं की मौत से रहस्यमय बीमारी मानकर दशहत में बैठे गली में ग्रामीण।

लगता है पशुओं ने कोई जहरीला पदार्थ न खा लिया हो : वीएलडी


– मृत पशुओं को तुरन्त गांव से बाहर लग गए ग्रामीण, कही गांव के अन्य पशुओं में न फैल जाए रहस्यमय बीमारी का संक्रमण


– शाम तक नही पहुंचा था पशुपालन विभाग को कोई उच्च अधिकारी


गन्नौर। गांव खेड़ी गुज्जर में रविवार की दोपहर बाद अचानक रहस्यमय बीमारी से एक ही पशुपालक के 5 दुधारू पशुओं की मौत हो गई। अन्य पशु पशु बीमारी की चपेट में हैं। अचानक पशुओं की मौत से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का आरोप है अचानक रहस्मय बीमारी से पशुओं की मौत के बाद भी गांव में तैनात वीएलडी को सूचना दी। वीएलडी राकेश ने सूचना के बाद पशुपालक के घर पहुंचकर इलाज करना शुरू कर दिया था लेकिन तक तक उसके 5 पशुओं की मौत हो गई थी। पशुपालकों का कहना कि इतने पशुओं की मौत के बाद एक वीएलडी के अलावा पशुपालक विभाग को कोई भी अधिकारी शाम तक गांव में नही पहुंचा और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी। जिससे पशुपालकों में रोष है। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण मृत पशुओं के पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे थे लेकिन कोई पशुपालन विभाग का अधिकारी नही पहुंचा। ग्रामीण जेसीबी लेकर पशुओं को दबाने के इंतजार में थे कि कब उनका पोस्टमार्टम हो ताकि रहस्मय बीमारी व मौत के कारणों का पता चल सके।

रहस्यमय बीमारी से पशुपालक चिंतित, मृत पशुओं को शीघ्र गांव से बाहर ले गए
पशुओं में फैली रहस्यमय बीमारी से पशुपालक चिंतित हैं। अचानक धीरे- धीरे करीब 4 घंटे में 5 दुधारू पशुओं की मौत के बाद उन्हें डर सताने लगा कि
कही यह रहस्यमय बीमारी हो और मृत पशुओं का वायरस ठीक ठाक पशुओं में न फैल जाए और उनके पशु भी बीमारी की चपेट में न आ जाए। जिस कारण गांव के पशु पालक शीघ्र मृत पशुओं को गांव के बाहर खाली पड़ी जमीन में लेकर गए।

पशुपालक को लाखों का नुकसान से रो रोकर बुरा हाल
– पशुपालक विरेन्द्र के अचानक 5 पशुओं की मौत होने से उसके परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। विरेन्द्र अपने परिवार का गुजारा पशु पालन करके दूध बेचकर करता था। अचानक पशुओं की मौत से उसके परिवार के सामने गुजारा करने का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने पशुपालक विरेन्द्र की आर्थिक सहायता के लिए प्रशासन से आर्थिक सहयोग की मांग की है।

अचानक तड़पना शुरू कर थोड़े समय बाद तोड़ दिया दम : पशुपालक
– पशुपालक विरेन्द्र ने विलाप करते हुए बताया कि अचानक उसके पशुओं ने तड़पना शुरू कर दिया और थोड़े समय बाद देखते ही देखते दम तोड़ दिया। कुछ पशु तो अन्य पशुओं को तड़पता देख गांव के पशुचारण की जमीन में भाग गए। दो पशुओं ने वहां पहुंचकर दम तोड़ दिया। विरेन्द्र ने बताया कि उसके 5 पशुओं की समाचार लिखे जाने तक मौत हो गई थी। जब कि अन्य 5 पशुओं की हालत खराब थी।

पशुओं ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया हो ऐसा लगता है : वीएलडीए
– पशुपालक विभाग के मौके पर इलाज कर रहे वीएलडी राकेश ने बताया कि प्रथम जांच में लगता है कि पशुओं ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया हो। पूरी पता तो पोस्टमार्टम होने के बाद ही लग पाएगा। अन्य पशुओं का इलाज किया जा रहा है।

पशुपालक विभाग के एसडीओ को दिए है पोस्टमार्टम करवाने के आदेश : एसडीएम
– एसडीएम सुरेन्द्र दून ने बताया कि उन्हें पशु मरने की सूचना मिली थी। विभाग के एसडीओ ंको आदेश दिए है कि वे मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करवाएं ताकि पशुओं की मौत के कारण का पता चल सके की मौत बीमारी से हुई है या कोई जहरीला पदार्थ के सेवन से। पशुपालकों को कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी।

पशुपालक के पशुवाड़े में मृत पड़ी भैस।
मृत पशुओं को गांव से बाहर ले जाते ट्रैक्टर में गांव के पशुपालक।
गांव में पशुपालक विभाग की पशुओं को दबाने से पहले पोस्टमार्टम टीम का इंतजार करते ग्रामीण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker