उत्तर प्रदेश

मिर्जामुराद में ताजिया ले जाते समय पेड़ काटने पर विवाद, जमकर पथराव और मारपीट में 09 घायल, मौके पर अफसर पहुंचे

वाराणसी, 09 अगस्त। दसवीं मोहर्रम पर मंगलवार को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना बाजार से ताजिया ले जाते समय जामुन का पेड़ काटने पर विवाद के बाद जमकर मारपीट और पथराव से भगदड़ मच गई। सूचना पर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे अफसरों ने पहले विवाद कर रहे लोगों को समझाया, नहीं मानने पर लाठी पटक कर खदेड़ दिया। बाजार में तनाव देख वहां फोर्स की तैनाती कर दी गई।

जंसा गांव से ताजिया लेकर मुस्लिम युवा पंपापुर होते हुए करधना बाजार के समीप पहुंचे तो रास्ते में एक जामुन के पेड़ की डालिया ताजिए से टकरा रही थी। यह देख जुलूस में आये लोगों ने पेड़ की डाल को काटना शुरू कर दिया। यह देख स्थानीय लोगों ने रोकटोक की तो मुस्लिम पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से पथराव होने लगे, जो देखते देखते लाठी-डंडों तक पहुंच गए। इस मारपीट में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गये। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों के आक्रोश को देख ताजिए के जुलूस में शामिल बवाली भाग खड़े हुए। सूचना पर डीआईजी, एडिशनल एसपी, एसपी ग्रामीण, एडीएम प्रशासन, एसडीएम राजातालाब, सीओ बड़ागांव भी वहां पहुंच गये।

पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि ताजिये के लिए खदेरू साव की दुकान के सामने छायादार जामुन के पेड़ को कुछ लोग काटने लगे। पेड़ काटने का लोगों ने विरोध किया तो विवाद शुरू हो गया। लोगों का कहना था कि ताजिया जाने के लिए रास्ता पर्याप्त है। विवाद के बीच ही मारपीट शुरू हो गई। दुकानदार को लाठी-डंडों से पीट दिया गया। खदेरू साव की किराना दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मारपीट के विरोध में पीड़ित के समर्थन में करधना के दुकानदारों ने दुकाने बंद कर आक्रोश जताया।

एसपी ग्रामीण के अनुसार जंसा कस्बे से ताजिया आ रही थी। करधना बाजार में ताजिया पहुंची तो वहां जामुन की डालें बहुत पतली-पतली थीं। उन्हीं को काटने को लेकर विवाद हो गया। हिंदू पक्ष ने कहा कि मैं काटूंगा तो वहीं मुस्लिम पक्ष खुद ही उसे काटने के लिए आगे आ गया। इससे दोनों पक्षों में विवाद के बाद पथराव हो गया। इसमें कुछ लोग घायल भी हो गये। एसपी ग्रामीण ने बताया कि ताजिया लेकर आने वाले घर चले गये है। अब बाजार में शांति है। एहतियातन फोर्स तैनात की गई है। जल्द ही जांच कर दोषियों को चिन्हित किया जाएगा। मारपीट में असलहा तलवार निकालने की बात को एसपी ग्रामीण ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ मारपीट और पथराव हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker