हरियाणा

बाला जी मंदिर में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ आज भी खाली

संदिग्ध चोर 

मंदिर कमेटी के सदस्य सोनीपत एसपी से लगाएंगे गुहार

सोनीपत , 29 अगस्त।  शहर की ओल्ड महावीर कालोनी के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री लक्ष्मी नारायण बाला जी मंदिर में हुई लाखो की चोरी के मामले में 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।  विदित हो कि पिछली 9 तारीख को रात को करीब साढ़े 12 बजे एकलौते चोर ने मंदिर की मुख्य गुल्लक को तोडा और उसमे से लगभग डेढ़ लाख रूपये पर हाथ साफ़ कर दिया। गौरतलब है कि मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ़ दिखाई पड़ रहा है कि चोर ने काफी तसल्ली से यह चोरी की है वह मंदिर के  प्रागण में करीब 2 घंटे रहा है। इस चोरी की घटना के  20 दिन बीत जाने के बाद भी पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पूरी कालोनी के लोग आज भी इस वारदात के बाद सहमे हुए है।  लोगो का कहना है कि जब भगवान का मंदिर ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी।
मंदिर कमेटी  के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज , महासचिव राजकरण शर्मा , उपप्रधान विकास खत्री , कोषाध्यक्ष संजीव बत्रा , स्टोर इंचार्ज सुरेंद्र कुमार , सरपरस्त अशोक अरोड़ा , सहसचिव मेहर चंद माणिक ,संदीप भारद्वाज ,अशोक कुमार, पंडित ओमप्रकाश पुजारी  व सैंकड़ो मंदिर के भक्तो का कहना है कि कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर होने वाले आयोजन के यह धनराशि इक्कठी की गयी थी जिस पर चोर ने हाथ साफ़ कर दिया।  मंदिर कमेटी के सदस्यों का आरोप है कि पुलिस को सारी सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। उनका कहना है कि पुलिस के उच्च अधिकारियों को बार बार गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है , यहाँ तक कि पुलिस के जाँच अधिकारी ने दोबारा मंदिर में जाँच करने का कष्ट भी नहीं किया।  उन्होंने कहा कि  चोरी किया गया सारा पैसा हजारो भक्तजनों द्वारा किये दान का पैसा है और हम  किसी भी कीमत पर  इस चोरी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंदिर कमेटी  के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हम जल्द ही सोनीपत अधीक्षक से मिल कर मदद की गुहार लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि हमे यहाँ से भी राहत न मिली तो पूरी मंदिर कमेटी के सदस्य हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज के पास इस मामले को लेकर जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker