हरियाणा

एसआरएम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पीएचडी में 58, अंडरग्रैजुएट में 1288, पोस्टग्रेजुएट में 651 को डिग्रीया दी गई

गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत, यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.)परमजीत सिंह जसवाल ने की शिरकत।

राई। एसआरएम यूनिवर्सिटी दिल्ली एनसीआर सोनीपत का भव्य दीक्षांत समारोह दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न हुआ। दीक्षांत कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने की। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। दीक्षांत समारोह की शुरुआत अकैडमी प्रोसेशन के आने पर राष्ट्रगीत के साथ हुई। तदोपरांत एसआरएम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.)परमजीत सिंह जसवाल ने अभिवादन भाषण में उपस्थित सभी अतिथियों, डीन, एचओडी, अभिभावक व छात्रों का स्वागत करते कहा, एसआरएम यूनिवर्सिटी दिल्ली-एनसीआर द्वारा छात्रों को संबंधित डिग्री देने के लिए उपयुक्त पाया और उन्होंने रजिस्टार प्रो. (डॉ.) वी. सैमुअल राज को डाइस पर आमंत्रित करते हुए प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए कहा। दीक्षांत समारोह में पीएचडी में 58 अंडरग्रैजुएट में 1288 पोस्टग्रेजुएट में 651 को डिग्रीया प्रदान की गई। छात्रों को विशिष्ट उपलब्धियों के अनुरूप 276 मेडल  भी दिए गए, छात्रा शगुन, मोहक व पूर्णिमा अपनी डिग्रियां व मेडल पाकर अभिभूत दिखे। वाइस चांसलर प्रोफेसर परमजीत सिंह जसवाल ने यूनिवर्सिटी का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए छात्रों से सदैव ही विश्वविद्यालय से जुड़े रहने का आग्रह किया। फाउंडर चांसलर मेंबर आॅफ पार्लियामेंट डॉक्टर आरटीआर पारिवेंद्र ने कहा कि एस आर एम ग्रुप पिछले 50 वर्षों से संस्थागत विश्वविद्यालयों के बारे में भी बताया। जस्टिस सूर्यकांत ने छात्रों को बधाई देते हुए अच्छे नागरिक बनने की सलाह दी। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा मुझे हर्ष कि 58 पीएचडी डिग्री पाने वालों में 42 फीमेल है। उन्होंने कहा, आप जीवन में तीन चीजों पर सदैव ही ध्यान देते रहना और आगे बढ़ते रहना टेक्नोलॉजी, इन्नोवेशन,रिसर्च। दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर डॉ वी. सैमुअल राज रजिस्ट्रार, श्री मनोज माधवनकुट्टी डायरेक्टर प्रवेश व प्रशासन, डा. राकेश दुबे डीन, डा.संजय मलिक, डा. अजय शर्मा, डा. विनीत बजाज, डा. कोमल, डा. रेनू, विक्रम बरारा, के एस नारायण ने मुख्य भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker