हरियाणा

नगर परिषद निकाय चुनाव में भाजपा ने अपने लोगों की 6134 वोट फर्जी बनवाई: मोनिका राठी

* सरकारी अधिकारियों पर दबाव देकर मृत लोगों की भी कई वोट पोल कर गए भाजपाई

* भाजपा द्वारा की गई धांधली के बावजूद इनेलो को शहर में मिला अपार जनसमर्थन – मोनिका कपूर राठी

* इनेलो बोली भाजपा द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग रहेगी जारी

* फर्जी मतदाताओं की सूची एवं मृत लोगों की वोट डलने के खिलाफ जाएंगे कोर्ट

सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल की चेयरपर्सन प्रत्याशी रही मोनिका कपूर राठी ने भाजपा नेताओं द्वारा तैयार की गई लगभग 6134 फर्जी वोटरों की लिस्ट जारी की। मोनिका राठी ने कहा कि पूरे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने के बावजूद भी इंडियन नेशनल लोकदल को बहादुरगढ में लगभग 25हजार वोट मिलना इस बात का परिचायक है कि शहर वासी पिछले आठ साल से भाजपा द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार से तंग आ चुके है और बदलाव का मन बना चुके है।  उन्होंने कहा कि सौ करोड रुपये की अमरुत योजना को पूरा होने के बावजूद छोटी सी बारिश में चारों तरफ जलभराव की स्थिति ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा यह पूरा चुनाव कांग्रेस-भाजपा के कुछ नेता द्वारा ठगबंधन करके बहादुरगढवासियों की खून पसीने की गाढी कमाई को लूटने के खिलाफ था। जिसमें बहादुरगढवासियों का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा बल्कि भाजपा द्वारा पूरे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग एवं भ्रष्ट कांग्रेसियों द्वारा दोबारा से वहीं ठगबंधन करने के बावजूद भाजपा केवल 2563 वोटों से जीतना इस बात का परिचायक है कि जनता इस भ्रष्टाचार से बहुत त्रस्त है। इसी मौके पर उपस्थित चेयरपर्सन प्रत्याशी मोनिका कपूर राठी, वार्ड नंबर-9 से पार्षद बने जीतेंद्र राठी, वार्ड-13 से पार्षद बने मोहित राठी, वार्ड-16 से पार्षद पति नरेंद्र राठी, वार्ड नंबर-1 से चुनाव लड चुके संदीप कुमार, वार्ड-2 से इनेलो प्रत्याशी रही शशि सुखबीर सरोहा, वार्ड-3 से हैप्पी, वार्ड-4 से मनीष अहलावत, वार्ड-5 से सीमा प्रवीन दलाल, वार्ड-6 से इनेलो की तरफ से चुनाव लडने वाले अमित अहलावत, वार्ड-8 से संजय जोवल, वार्ड-10 से पार्षद का चुनाव लड चुकी प्रीति सूरज,  वार्ड-20 से सूर्यकांत बोंदवाल, वार्ड-31 से पार्षद का चुनाव लडने वाली शीतल शशि कुमार आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा ने ना केवल सरकारी अमले का दुरुपयोग किया बल्कि कई जगह मृत लोगों की वोट भी जबरदस्ती पोल करवाई गई। जो कि सरासर लोकतंत्र की हत्या करने के समान है बल्कि जिस हिसाब से भाजपाईयों ने अपनी लोगों की फर्जी वोटें तीन से चार जगह बनवाई है वह भी एक तरह से लोकतंत्र को समाप्त करने के समान है। जबकि बहादुरगढ का साधारण मतदाता जो अपनी वोट डालने अपने बूथ पर गया उनकी लगभग पांच हजार से ज्यादा वोटें जानबूझ कर कई-कई वार्डों दूर फैंक दी गई थी। ताकि भाजपा के खिलाफ आम जगरूक मतदाता वोट ना कर पाए और अपनी वोट ढूंढने के चक्कर में ही धक्के खाते रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker