दिल्ली

भारतीय नौसेना की सेलिंग और विंडसर्फिंग टीम ने वाईएआई मल्टीक्लास सेलिंग चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण सहित जीते 5 पदक

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना की सेलिंग और विंडसर्फिंग टीम ने हाल ही में संपन्न वाईएआई मल्टीक्लास सेलिंग चैंपियनशिप (आईएन-एमडीएल कप 2022) में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक अपने नाम किये। इनमें दो स्वर्ण (नाक्रा 17 और 470 मिक्स क्लास), एक रजत (470 मिक्स क्लास) और दो कांस्य पदक (49er और iQFoil वर्ग) शामिल हैं।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 08 से 15 मई 22 तक नौकाओं के वरिष्ठ ओलंपिक वर्गों के लिए भारतीय नौकायन संघ (वाईएआई) और भारतीय नौसेना नौकायन संघ (आईएनएसए) के तत्वावधान में भारतीय नौसेना जल कौशल प्रशिक्षण केंद्र (आईएनडब्ल्यूटीसी) मुंबई में किया गया था।

आईएनडब्ल्यूटीसी, मुंबई सभी नौकायन गतिविधियों के लिए एक प्रमुख नौसैनिक प्रशिक्षण केंद्र है और इसने नौकायन के खेल में भारत के अंतरराष्ट्रीय पदक तालिका में असंख्य योगदान दिया है।

यह आयोजन मैसर्स मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा प्रायोजित था और यह वाईएआई रैंकिंग इवेंट के साथ-साथ एशियाई खेलों के लिए चयन परीक्षण था।

इस रेस का आयोजन मुंबई बंदरगाह से किया गया। देश भर के 10 सेलिंग क्लबों के कुल 97 नाविकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

यह भारतीय नौकायन के इतिहास में पहली बार था, जब पांच वर्गों अर्थात ILCA 7, ILCA 6, 49er, 470 (मिश्रित) और RS:X के लिए पदक दौड़ आयोजित की गई थी।

वाइस एडमिरल के स्वामीनाथन, (चीफ ऑफ स्टाफ, एचक्यूडब्ल्यूएनसी) आईएनडब्ल्यूटीसी (मुंबई) में 15 मई,2022 को आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने विजेताओं को पदक प्रदान किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker