बिहार

बेगूसराय में उद्योग की है अपार संभावनाएं, 80 बच्चों को निशुल्क पढ़ाएगा एलआईबी

बेगूसराय, 20 नवम्बर । लेट्स इंस्पायर बिहार रोजगार की संभावना में विधि के साथ-साथ मेधावी छात्रों को मुफ्त में आईआईटी और मेडिकल शिक्षा दिलाने का अभियान शुरू कर दिया है। इसको लेकर रविवार को बेगूसराय के भारद्वाज गुरूकुल में शिक्षा से जुड़े लोगों एवं उद्यमियों की बैठक आयोजित की गई।

मौके पर उद्योग विभाग के सेवानिवृत्त निदेशक अलख सिंहा ने कहा कि बेगूसराय जिले में छोटे उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं, जिससे उद्यम और रोजगार सृजन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला में कलस्टर विकास की संभावना प्रबल है, जिस पर मुख्यमंत्री कलस्टर विकास योजना के माध्यम से कार्य किया जा सकता है। जिले में राज्य एवं केंद्र सरकार कई ईकाइयां स्थापित हैं। जिसमें आईओसीएल, हर्ल, एनटीपीसी और सुधा शामिल हैं।

इनके आवश्यकताओं पर आधारित एंसिलरी उद्योगों की स्थापना की संभावना है, जिस पर जोर देने की जरूरत है। जिले में वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट को भी बढ़ावा दिया जाना भी आवश्यक है। जिसे चिंहित कर उसे बढ़ावा देकर रोजगार को बढ़ाया जा सकता है, यह जिला राज्य उन्नत औद्योगिक जिला है। सरकार की सभी योजनाओं के माध्यम से उद्यमियों को प्रेरित कर उद्योगों की स्थापना और रोजगार की संभावना को पूरा किया जा सकता है। शिक्षा से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए शिवाय एकेडमी पटना के निदेशक एल.बी. मिश्रा ने कहा कि लेट्स इंस्पायर बिहार के द्वारा राज्य भर में 80 मेधावी छात्रों को निशुल्क शिक्षा एवं भोजन की व्यवस्था किया जाना है।

जिसमें 40 छात्रों की जिम्मेदारी शिवाय एकेडमी पटना को मिला है। उन्होंने कहा कि आईपीएस विकास वैभव से प्रेरित होकर शिवाय एकेडमी की तरफ से 40 मेधावी छात्रों को पटना में भोजन, आवास एवं आई.आई.टी और मेडिकल के लिए शिक्षा बिल्कुल मुफ्त में प्रदान की जानी है l मेधावी छात्रों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इस परीक्षा में दसवीं कक्षा में अभी पढ़ रहे छात्र-छात्राएं भाग ले सकतें हैं। मेधावी छात्रों का सही से चयन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा छात्रों का परीक्षा में शामिल होना जरुरी है। इसके लिए सभी का भरपूर सहयोग की अपेक्षित है। शिवाय एकेडमी को लेट्स इन्स्पायर बिहार की तरफ से बेतिया, मोतीहारी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, बेगूसराय, गया, जहानाबाद, अरवल, सासाराम, कैमूर, बक्सर, पुर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, वैशाली, अररिया एवं पटना जिला आवंटित किया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिंह ने कहा कि आने वाले समय में सभी शिक्षित लोगों को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं होगा। इसके लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जरूरत है। मौके पर ले. कर्नल आशीष दूबे, क्षेत्रीय प्रभारी प्रभाकर कुमार राय, सतीश गांधी, अश्विनी कुमार, भारद्वाज गुरूकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, शिक्षक मिलन कुमार, उद्योग विभाग के पूर्व परियोजना प्रबंधक भोला पासवान, अशोक सिंहा, उद्यमी अरविंद कुमार सिंहा एवं आलोक रंजन सिंहा सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker