बिहार

अंतर जिला बैंक लुटेरा गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन,चार गिरफ्तार

-मोतिहारी-बेतिया पुलिस की जॉइंट ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता

-बेतिया के दो बैंकों में हुई लूट की घटना में संलिप्तता का भी हुआ खुलासा

मोतिहारी,26अगस्त। पहाड़पुर के पीएनबी बैंक लूट कांड का पुलिस ने पूरी तरह से उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया है।घटना के बाद बैंककर्मी रतन लाल एवं मुकेश कुमार की बहादुरी से 01 अपराधी को पकड़ लिया गया था। वही एसडीपीओ अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में तत्क्षण पहुँची। पुलिस द्वारा गन्ने के खेत से दूसरे साथी अपराधी को गिरफ्तार किया।साथ ही बदमाशों से लूट की पूरी राशि भी पकड़ लिये गए थे। जबकि गिरफ्तार बदमाशों से मिले सुराग के बाद बेतिया एवं मोतिहारी पुलिस के संयुक्त छापेमारी में दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।घटना में 5 अपराधी शामिल थे। जिसमें अब मात्र एक की खोज को लेकर छापेमारी तेज कर दी गई है।

इस संबंध में एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार सभी पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लुटेरों में अजीत प्रसाद,रामनगर छोटा बनकट,अमित कुमार ग्राम बखरिया नीतिश जयसवाल ग्राम बखरिया, छोटन पासवान बैरिया मझौलिया थाना बेतिया के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट की 13 लाख 20 हजार 770 रुपए के साथ लूट में प्रयुक्त 7 पॉइंट 65 एमएम का एक पिस्टल, 7 पॉइंट 65 एम एम का एक अतिरिक्त मैगजीन, 7 पॉइंट 65 एमएम का चार जिंदा कारतूस, 315 बोर का देसी कट्टा, 315 बोर का दो जिंदा कारतूस, दो ड्राइगर चाकू, दो मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे एवं सिटी राइड मोटरसाइकिल बरामद किया है।

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज रंजन कुमार, पहाड़पुर थाना अध्यक्ष अभिनव दुबे, अरेराज इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, पहाड़पुर थाना अध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे, सब इंस्पेक्टर काबिल तिर्की के अलावा पुलिस के जवान आनंद दुबे, राहुल दुबे, रंजीत कुमार, राजेश दास, प्रिंस कुमार एवं चालक रामबाबू शामिल है। जबकि बेतिया पुलिस बल से प्रभारी जिला आसूचना इकाई के सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार रजक, दुष्यंत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मझौलिया अशोक कुमार साह, थानाध्यक्ष लौरिया विनोद कुमार, पुलिस जवान बबलू, कमलेश, निजाम एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि इसी गिरोह ने बेतिया जिले के लौरिया स्थित ग्रामीण बैंक एवं बेतिया नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया था। ये सभी अंतर जिला गिरोह के अपराधी हैं। सभी के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का काम किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker