हरियाणा

जननायक चौ0देवीलाल की पुण्यतिथि पर जेजेपी की जींद जिला ईकाई द्वारा ताऊ देवीलाल चौंक पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये

जींद 

किसान व कमेरे वर्ग के मसीहा जननायक चौधरी देवीलाल की पुण्य तिथि पर जेजेपी की जींद जिला ईकाई द्वारा ताऊ देवीलाल चौंक जींद में स्थापित देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर महापुरुष चौ0 देवीलाल को श्रद्धाजंलि दी गई।

जुलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं जेजेपी किसान सैल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीतसिंह ढाण्डा,जुलाना हलका के पूर्व विधायक सूरजभान काजल एवं उचाना के पूर्व विधायक भागसिंह छात्तर की अध्यक्षता में जिला जींद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने  जननायक “ताऊ देवीलाल -अमर रहे”, “जब तक हिन्दुस्तान रहेगा-ताऊ तेरा नाम रहेगा”आदि नारे लगाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर जननायक चौ0 देवीलाल के जनहितैषी कार्यों को याद किया गया। इस मौके पर जेजेपी जींद हलका प्रधान कर्मपाल ढुल,नरवाना हलका प्रधान मियासिंह सिहाग,एस सी सैल के जिला प्रधान गंगासिंह रामराये,व्यापार सैल के जिला प्रधान हरीश अरोड़ा, जिला उपाध्यक्ष शिबू जिंदल,शहरी अध्यक्ष बिट्टू जैन,शहरी निकाय अध्यक्ष कर्मबीर मोना,जिला परिषद के पूर्व वाइस-चेयरमैन उमेद रेढू,जिला कार्यालय सचिव गुरदीप सांगवान,सुरेन्द्र वर्मा, यशपाल बुडायन,दीपक देशवाल, रमेश नैन,जयकुमारपंवार,जयनारायणभारद्वाज,प्रदेश महिला उपाध्यक्ष कमला ढाण्डा, सचिव वेदवती गौतम, अमिता ढाण्डा,सुशीला कटारिया,डा0 रणबीर राठी,रणसिंह हुड्डा,प्रचार सचिव सत्यनारायण,सतबीर चौहान, सुनील सैन,राममेहर दलाल,ओमप्रकाश,गोपाल वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।जुलाना विधानसभा अमरजीतसिंह ढाण्डा के अनुसार 25 सितम्बर 1914 को जन्में चौ0 देवीलाल बचपन से ही दबे कुचले और सुविधाओं से वंचित लोगों के उत्थान के लिए चिंतित रहे। चौ0 देवीलाल ने कास्तकारों एवं मजदूरों के कल्याण के लिए आवाज़ बुलन्द की और जीवन को समाज के वर्गों के प्रति समर्पित किया।

सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद भी प्रधानमंत्री बनने की पेशकश को ठुकराने के फलस्वरुप वे भारतीय राजनीति में निस्वार्थ एवं सुख सुविधाओं के त्याग की एक राष्ट्रीय मिशाल बने। चौ0देवीलाल ने प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र की सेवा को प्राथमिकता दी। ताऊ देवीलाल ने नेक राजनीति एवं उत्पीड़ित श्रेणियों के मसीहा के प्रतीक बने। उनका 6अप्रेल 2001 को निधन हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker