उत्तर प्रदेश

खुशहाली एवं भयमुक्त बन रहा वातावरण : जयवीर सिंह

-पर्यटन मंत्री ने प्रतिक्षालय का किया लोकार्पण

फिरोजाबाद, 24 जुलाई। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को पाढ़म के परीक्षत टीला पर बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हैं। परीक्षत टीला का अधिकारियों को भेजकर पूरा प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा। इस टीले का विकास वीर सावरकर के नाम से किया जाएगा। इसके अलावा पर्यटन मंत्री ने कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार कांवड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था कर उन पर फूलों की बरसात कर रही है। प्रदेश में खुशहाली एवं भयमुक्त वातावरण बन रहा है। प्रदेश में गुंडा एवं माफिया के लिए कोई जगह नहीं है। भाजपा सरकार जाति एवं धर्म के नाम पर नहीं वरन सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के तहत कार्य कर रही है। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवेश यादव के साथ अन्य लोगों ने मंत्री का स्वागत एवं सम्मान किया। कस्बा के लोगों ने कस्बा पाढ़म को नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा। मंत्री जयवीर सिंह ने मुख्यमंत्री तक ज्ञापन को पहुंचाने का वायदा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कुलदीप कुलश्रेष्ठ एवं संचालन देवेंद्र पालीवाल ने किया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राजीव राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश गुप्ता, विशेष यादव, भाजपा जिला मंत्री डॉ उम्मेद सिंह राजपूत, एलडीबी अध्यक्ष नीलकमल यादव, डॉ सत्यपाल सिंह राजपूूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह लोधी, ओमेंद्र बघेल, रतनपाल सिंह चौहान, गोपाल शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker