हरियाणा

हिसार: आदमपुर उपचुनाव के लिए तेज हुई सरगर्मियां, कुलदीप ने की सोनाली से मुलाकात

कुलदीप के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई आदमपुर सीट

डीसी ने बैठक लेकर दिए चुनावी कार्य बारे निर्देश

हिसार, 18 अगस्त। आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट पर चुनाव के लिए सरगर्मियां शुरू हो गई है। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने चुनाव तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि वे आदमपुर उपचुनाव से संबंधित सभी कार्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कुलदीप बिश्नोई ने हलके का दो दिवसीय दौरा शुरू कर दिया है वहीं उन्होंने पिछले चुनाव में अपने खिलाफ चुनाव लड़ चुकी सोनाली फोगाट से भी मुलाकात की है।

चुनावी सरगर्मियां शुरू होने के साथ ही आदमपुर विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने वाले कुलदीप बिश्नोई ने वर्ष 2019 के चुनाव में प्रतिद्वंद्वी रही सोनाली फोगाट से मुलाकात की। कुलदीप बिश्नोई हलके के दो दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने आधा दर्जन गांवों का दौरा करके क्षेत्रवासियों से बातचीत की। दौरे के दौरान ही उन्होंने सोनाली फोगाट सेे मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। बताया जा रहा है कि कुलदीप व सोनाली के बीच हुई चाय पर चर्चा के दौरान सोनाली फोगाट ने उन्हें पार्टी में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। सोनाली फोगाट से मिलने के लिए उनके ढंढूर स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे कुलदीप बिश्नोई ने उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सोनाली फोगाट ने बताया कि कुलदीप बिश्नोई करीब दो घंटे तक उनके फार्म हाउस पर रहे और कई मुद्दों पर चर्चा की। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि अब दोनों एक ही पार्टी में हैं, इसलिए हमें मिलकर आदमपुर हलका में पार्टी को मजबूत बनाना है। सोनाली फोगाट ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई के साथ उनकी शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान उन्होंने हलका सहित राजनीति के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।

उधर, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका सोनी ने चुनाव तहसीलदार को आदमपुर उपचुनाव के दृष्टिïगत सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। गुरूवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में आदमपुर उपचुनाव को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने का भी अनुरोध किया है। चुनाव तहसीलदार जगदीप मान ने बताया कि इस वर्ष पांच जनवरी को क्वालिफाइंग तिथि मानकर तैयार की गई मतदाता सूचियों के अनुसार आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के 53 गांवों में एक लाख 70 हजार 978 मतदाता है, जिनमेें 91 हजार 555 पुरुष व 79 हजार 423 महिला मतदाता है। विधानसभा क्षेत्र में 180 पोलिंग बूथ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker