उत्तर प्रदेश

आईआईटी से एनएसआई पहुंचा तेंदुआ, वन विभाग की टीम चला रही सर्च अभियान

कानपुर, 29 अक्टूबर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में तीन दिन से चहलकदमी कर रहा तेंदुआ जीटी रोड पार करके एनएसआई के जंगलों में जा छिपा। एनएसआई के दो गार्डों ने इस बात की पुष्टि की, कि तेंदुआ एनएसआई के जंगल में पहुंच गया है। वन विभाग की टीम बराबर सर्च अभियान चला रही है, लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा है। एनएसआई पहुंचने पर कैम्पस के लोगों में जबरदस्त दहशत है और झुंड बनाकर घरों से निकल रहे हैं।

आईआईटी में बुधवार को तड़के हवाई पट्टी के पास तेंदुआ देखा गया था। इस पर वन विभाग की टीम वहां पर पहुंची, लेकिन पदचिन्ह न मिलने से यह मान लिया गया कि गार्ड को भ्रम हो गया होगा। गुरुवार को दिन में कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए और दावा किया गया कि आईआईटी कैम्पस में तेंदुआ है। इससे परिसर में रह रहे लोग दहशत में आ गये। आनन-फानन में वन विभाग ने कई पिंजड़े आईआईटी में रखवाए और कई सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये गये। गुरुवार की रात एक सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ आईआईटी में चहलकदमी करते दिखा। इससे शुक्रवार को आईआईटी कैम्पस स्कूल और केन्द्रीय विद्यालय में कक्षाएं नहीं लगी। वन विभाग की टीम अभी आईआईटी में सर्च आपरेशन चला ही रही थी कि रात में तेंदुआ जीटी रोड को पार करके राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) पहुंच गया।

एनएसआई के सुरक्षा अधिकारी डॉ. सुधांशु मोहन ने शनिवार को बताया कि तेंदुआ देर रात जीटी रोड पार करते हुए गेट नम्बर पांच से एनएसआई पहुंचा। उस दौरान वहां पर बैठे गार्ड रामलखन ने देखा तो वह दहशत में आ गया। उसने बताया कि तेंदुआ निदेशक आवास के बगल में स्थित पार्क से होकर जौ फार्म के रास्ते होते हुए संस्थान की शुगर फैक्ट्री की ओर जंगल में चला गया। यह जंगल 10 एकड़ में फैला हुआ है।

सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि निदेशक आवास के पास मौजूद गार्ड आनंद कमल ने तेंदुआ को कूदकर जाते हुए देखा है, जिससे वह दहशत में आ गया। किसी तरह उसने फोन करके सुपरवाइजर राहुल को जानकारी दी और राहुल की सूचना पर मैं खुद मौके पर पहुंचा। इसके बाद तुरंत वन विभाग की टीम को बुलाया गया। वन विभाग की टीम देर रात से लेकर अब तक बराबर सर्च अभियान चला रही है लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा है। इससे परिसर में रह रहे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker