राष्ट्रीय

हिमाचल में ‘आप’ के संपर्क में कांग्रेस और भाजपा के कई नेता: मनीष सिसोदिया

शिमला, 07 जून । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा है। कांग्रेस और भाजपा के भी कई नेता ‘आप’ के संपर्क में है। विधानसभा चुनाव में ‘आप’ का किसी पार्टी से नहीं बल्कि जनता से गठबंधन रहेगा। यहां अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस पर पार्टी काम करेगी।

सिसोदिया मंगलवार को शिमला के राज्य अतिथि गृह पीटरहाॅफ में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सह प्रभारी संदीप पाठक भी मौजूद रहे।

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश की सतारूढ़ भाजपा सरकार ने निकम्मी सरकार के रूप में पहचान बनाई है। यहां शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल है। पार्टी ने यहां ग्राम संपर्क अभियान चलाया है। इसके तहत राज्य की सभी 3615 पंचायतों में जनसंपर्क करके लोगों को आप के एजेंडे के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इसके साथ साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में बदलाव मार्च भी चल रहा है। जहां जहां भी आप कार्यकर्ता जा रहे हैं। हर जगह से एक बात समझ आ रही है कि भाजपा सरकार से सभी लोग दुखी है। लोग बदलाव चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस के साथ नहीं जाना चाहते हैं। हिमाचल की जनता दिल्ली के मॉडल से वाकिफ हैं, पंजाब के विकास से वाकिफ हैं, इसलिए लोग आप को पसंद कर रहे हैं।

सिसोदिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बदलाव मार्च के बाद पार्टी अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए यहां पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर सुरजीत ठाकुर की अध्यक्षता में नया संगठन गठित किया गया है। प्रदेश की नई टीम देशभक्ति और ईमानदारी वाली है। नई टीम पर्यटन, स्कूल, स्वास्थ्य पर काम करेगी।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पैगंबर मोहम्मद मामले पर भाजपा की वजह से आज भारत को छोटे से देश से भी माफी मांगनी पड़ रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

इस अवसर पर हिमाचल आप के सह प्रभारी संदीप पाठक ने बताया कि प्रदेश में आप के संगठन को जमीनी स्तर पर खड़ा किया जा रहा है। प्रदेश में 3615 ग्राम पंचायतें और लगभग 18000 गांव हैं तथा सभी गांवों में संगठन की समितियां बना दी गई हैं। अब बूथ स्तर की जिम्मेदारियों दी जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker