हरियाणा

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नमन करने पहुंचे मेयर निखिल मदान

बस स्टैंड पर अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

गोहाना रोड़ पर ऋषि गार्डन में आयोजित भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह में लिया भाग

गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर सिंह सभा (रजि.) मॉडल टाऊन पहुँचकर लोगों को दी बैसाखी की शुभकामनाएं।

सोनीपत : वीरवार को मेयर निखिल मदान ने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर शहरवासियों को अम्बेडकर जयंती, बैसाखी और भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान मेयर निखिल मदान सबसे पहले शहर के बस अड्डे पर स्तिथ अम्बेडकर पार्क में पहुँचे जहाँ उन्होंने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मेयर निखिल मदान ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं अपितु एक संस्था थे, एक विचार थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन वंचित और  शोषित वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के लिए समर्पित कर दिया। बाबा साहेब सामाजिक समरसता के अग्रदूत के तौर पर सदैव याद रखे जाएंगे। बाबा साहब ने बेहद सीमित संसाधनों के साथ गरीब मजदूर वर्ग के हितों की लड़ाई लड़ी।

अपनी विद्वता और योग्यता के चलते बाबा साहब देश के प्रथम कानून मंत्री और भारतीय  संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष बने और देशवासियों को एक बेहतरीन संविधान दिया।

आज के दौर में हम सब को भारतीय संविधान के मूल्यों और उसमें वर्णित नीतियों पर चलना चाहिए यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इसके उपरांत मेयर निखिल मदान ने गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर सिंह सभा (रजि.) मॉडल टाऊन पहुँचकर लोगों को खालसा पंथ की स्थापना के साजना दिवस और  बैसाखी के पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मेयर निखिल मदान ने गुरु ग्रन्थ साहब को नमन किया और अन्य श्रद्धालुओं के साथ बैठकर लंगर चखा। मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मेयर निखिल मदान को सरोपा भेंटकर सम्मानित किया।

मेयर निखिल मदान ने बताया कि बैसाखी का पर्व किसान भाइयों की मेहनत के बाद फसलों के पकने और अन्नदाताओं की सुख समृद्धि का प्रतीक है। हम सबको इस त्यौहार को आपसी प्यार प्रेम और भाईचारे से मनाना चाहिए।

मेयर निखिल मदान ने सभी शहरवासियों को भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी और सभी से भगवान महावीर के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की। इस मौके पर सरदार मनजीत सिंह,जगमोहन बराड़ा,बिन्नी भारद्वाज,हरदीप सिंह सूरी,भलेराम जांगड़ा,प्रभजीत सिंह, हरिप्रकाश मंडल,भारत भूषण,महावीर, प्रेम नारायण गुप्ता, अजित सिंह भाटिया,जुगल ज्योति,कुलदीप वत्स,सन्दीप मलिक,तरसेम सिंह,चरणजीत सिंह,राजिंदर सिंह,सन्दीप सूद आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker