उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के एमआईएस पोर्टल की होगी जून में शुरुआत

-प्रभावी और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा संचालन

-शांहजहांपुर में राजकीय सम्प्रेोक्षण गृह का होगा लोकार्पण

लखनऊ

मिशन शक्ति के तहत जहां एक ओर योगी सरकार महिला सुरक्षा, संरक्षण व उनके विकास पर जोर दे रही है, वहीं मिशन वात्सएल्यक के तहत प्रदेश के बच्चोंा की देखरेख, संरक्षण और उनके पुनर्वासन पर तेजी से काम कर रही है। महिला कल्याण बाल विकास विभाग की ओर से आने वाले 100 दिनों की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

विभाग की ओर से मिशन वात्स ल्यव में बाल देखरेख संस्थाओं व किशोर न्याय बोर्डों एवं बाल कल्याण समितियों हेतू एमआईएस पोर्टल की शुरुआत जून में की जाएगी। एमआईएस पोर्टल योजना का पारदर्शी रूप में संचालन किया जाएगा। योजना से जुड़े सभी भौतिक और वित्तिय सूचनाएं ऑनलाइन प्राप्त होने से योजना संचालन का प्रभावी पर्यवेक्षण व समीक्षा संभव हो सकेगी।

संस्थाोओं में निवासित बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व कौशल विकास से जुड़े डेटा का डिजिटाइजेशन किया जाएगा। बालकों की देखरेख, संरक्षण व पुनर्वासन का प्रभावी पर्यवेक्षण होगा। इसके साथ ही बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के कार्यों की प्रभावी समीक्षा भी की जाएगी। विभाग की ओर से शांहजहांपुर जिले में सात करोड़ की लागत से तैयार होने वाले नवीन भवन में 50 की क्षमता के राजकीय सम्प्रेेक्षण गृह का लोकार्पण किया जाएगा। इससे प्रदेश के राजकीय सम्प्रे क्षण गृहों में क्षमता से अधिक संवासियों के आवासित रहने की समस्याभ का समाधान इस संस्थाी के संचालन से होगा।

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से मिल रहा बच्चों को लाभ

यूपी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत विभाग की ओर से कोविड योजना में कुल 11049 बच्चेब लाभान्वित हुए। इस योजना के तहत सामान्य योजना से कुल 5284, कोविड योजना में 480 अनाथ बच्चेु, एकल माता पिता वाले 10 हजार 569 बच्चे्, सामान्य योजना में कुल 295 अनाथ बच्चेच, सामान्या योजना के तहत 4989 एकल माता पिता वाले बच्चेे लाभान्वित हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker