हरियाणा

टेबलेट समय की मांग व कोरोना सरीखी चुनौतियों से निपटने में होंगे मददगार: मोहनलाल बड़ौली

प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटलाईजेशन के सपने को साकार रूप दे रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

विधायक मोहनलाल बड़ौली ने जिला स्तरीय टेब वितरण कार्यक्रम में छात्राओं को बांटे टेबलेट

सोनीपत के एजुकेशन हब के रूप में विकसित होने पर लगी मोहर, सर्वाधिक टेबलेट मिले सोनीपत के छात्रों को: उपायुक्त ललित सिवाच

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राज्य स्तरीय टेब वितरण समारोह का किया गया सीधा प्रसारण-राजकीय कन्या व. मा. विद्यालय मुरथल अड्डïा में किया गया जिला स्तरीय टेब वितरण समारोह -शुरूआती चरण में सोनीपत के 10वीं व 12वीं के 1799 छात्र-छात्राओं को मिले टेबलेट -पर्सनलाईज्ड एंड अडेप्टिव लर्निंग सोफ्टवेयर से सुसज्जित टेबलेट में मिलेगा प्रतिदिन नि:शुलक 2 जीबी डाटा 

सोनीपत

                   

समय की मांग और विद्यार्थियों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टेबलेट वितरण की अनुकरणीय शुरुआत की है, जो कि देश का अपने आपमें पहला इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम है। यह कहना है राई हलका विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली का, जो मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्तरीय टेबलेट वितरण समारोह में छात्राओं व शिक्षिकाओं को संबोधित कर रहे थे। 

मुरथल अड्डïा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जहां रोहतक में आयोजित प्रदेश स्तरीय टेबलेट वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरीत किए।

इस दौरान मुख्यमंत्री को मंत्रियों, विधायकों तथा अधिकारियों सहित विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उनके जन्मदिवस की बधाई भी दी।  राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली ने मुख्यमंत्री को जन्मोत्सव की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 119 खंडों में पांच लाख विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट वितरीत किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। टेबलेट वितरण समारोह में तीन लाख छात्र-छात्राओं को टेबलेट बांटे गए हैं। सोनीपत में 21 हजार 100 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरीत किये जायेंगे, जिनमें से समारोह के दौरान 1799 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरीत किये गये हैं। शेष विद्यार्थियों को भी नियमित तौर पर टेबलेट प्रदान किये जायेेंगे। साथ ही प्रतिदिन 2 जीबी डाटा भी नि:शुल्क रूप में उपलब्ध करवाया जाएगा। 

विधायक बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटलाईजेशन का स्वप्न संजोया है जिसे हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल साकार रूप प्रदान कर रहे हैं। हरियाणा अग्रणी रूप में डिजिटलाईजेशन को अपना रहा है। उन्होंने कहा कि पर्सनलाईज्ड एंड अडेप्टिव लर्निंग सोफ्टवेयर से सुसज्जित टेबलेट विद्यार्थियों को बांटे गए हैं, जो निश्चित रूप से उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त ललित सिवाच ने बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश भर में सोनीपत के विद्यार्थियों को सर्वाधिक संख्या में टेबलेट वितरीत किये गये हैं। इससे सोनीपत के एजुकेशन हब के रूप में विकसित होने पर मोहर लगी है। यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि अब साइंस का जमाना है और नवीनतम तकनीकें विकसित हो रही हैं।

ऐसे में यह टेबलेट विद्यार्थियों की पढ़ाई की रफ्तार को बढ़ायेंगे। इसका लाभ विद्यार्थियों को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां दर्शाई गई क्लिप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि शिक्षा पर किया जाने वाला खर्च, खर्च नहीं अपितु निवेश होता है। इससे हमारे विद्यार्थी देश-प्रदेश व समाज की तरक्की में योगदान देने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। बच्चे आगे बढ़ेंगे तभी देश आगे बढ़ेगा।  इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठï नेता ललित बतरा, पार्षद सुरेंद्र मदान, त्रिभुवन कौशिक, राकेश मलिक, शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर किरण, डीईओ बिजेंद्र नरवाल, प्रिंसीपल निर्मल धनेरवाल, संजीव शर्मा आदि अधिकारीगण व शिक्षकगण मौजूद थे। 36 पीजीटी सहित 1799 छात्र-छात्राओं को मिले टेबलेट:सोनीपत जिला में टेबलेट वितरण समारोह के दौरान शुरुआती दौर में जिलाभर के 10वीं व 12वीं कक्षाओं के 1799 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टेबलेट वितरीत किये गये।

साथ ही 36 स्नातकोत्तर शिक्षकों को भी टेबलेट बांटे गए। जिलाभर में 10वीं कक्षा के 843 तथा 12वीं कक्षा के 956 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरीत किये गये। जिला शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र नरवाल ने बताया कि राजकीय कन्या व. मा. विद्यालय मुरथल अड्डïा में 10वीं की 348 व 12वीं की 461 छात्राओं को टेबलेट वितरीत किये गये। इसी प्रकार राजकीय व. मा. विद्यालय गन्नौर के 10वीं के 122 व 12वीं के 129, राजकीय कन्या व. मा. विद्यालय गोहाना मंडी में 10वीं की 86 व 12वीं की 56 छात्राओं को, राजकीय व. मा. विद्यालय कथूरा में 10वीं के 66 व 12वीं के 114, राजकीय व. मा. विद्यालय खरखौदा में 10वीं के 100 व 12वीं के 55 तथा राजकीय व. मा. विद्यालय मुंडलाना में 10वीं के 18 व 12वीं के 35 और राजकीय व. मा. विद्यालय जाखौली राई में 10वीं के 103 व 12वीं के 106 विद्यार्थियों को टेबलेट बांटे गए।     

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker