हरियाणा

सांसद रमेश कौशिक ने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर श्रमिक जीवन सुरक्षा योजना के तहत बांटी 28 लाख से अधिक की राशि

-किसानों की सच्ची हितैषी भाजपा सरकार किसान कल्याण में नहीं छोड़ रही कसर: सांसद कौशिक

-हरियाणा सरकार द्वारा गांव सेरसा में बनाई जाएगी देश की सबसे बड़ी मसाला व ड्राई फूट मंडी

– नई अनाज मंडी सोनीपत स्थित किसान विश्राम गृह में किया गया सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन 

सोनीपत, 07 जुलाई। सांसद रमेश कौशिक ने गुरूवार को मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर श्रमिक जीवन सुरक्षा योजना के तहत 28 लाख से उपर की सहायता राशि का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने 09 किसानों के परिजनों को 28 लाख 62 हजार 500 रुपये की सहायता राशि प्रदान की। 

मार्केट कमेटी सोनीपत के तत्वावधान में सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन नई अनाज मंडी स्थित किसान विश्राम गृह में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश कौशिक ने पीडि़त परिवारों को निर्धारित सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान उन्होंने किसानों व खेतीहर श्रमिकों का आह्वान किया कि वे इस योजना का पूर्ण लाभ उठायें। यदि खेत अथवा खेती कार्य के दौरान किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसी प्रकार खेती कार्य के दौरान घायल होने वाले किसान-मजदूरों को अलग-अलग राशि दी जाती है। 

सांसद कौशिक ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है जो कि किसान कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा ने किसानों को पैंशन देने की अनूठी एवं अनुकरणीय शुरुआत की है। जबकि पहले कभी किसान पैंशन के विषय में विचार नहीं किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी अनेकों किसान कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि किसान एवं खेतीहर श्रमिक योजना भी किसान हित में है। किसी के प्राण तो वापस नहीं लौटाये जा सकते किंतु पीडि़़तों की आर्थिक मदद का यह प्रयास किया जा रहा है। 

सांसद ने कहा कि प्रदेश में किसानों को फसल बेचने के लिए नई मण्डियों का निर्माण किया जा रहा है। जिला के गांव सेरसा में 16 एकड़ भूमि पर सरकार द्वारा 50 करोड़ की लागत खर्च कर देश की सबसे बड़ी मसाला व ड्राई फ्रूट मण्डी का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गांव जाखौली में 16 एकड़ भूमि पर 10 करोड़ रूपये की लागत से सब्जी एवं फल मण्डी का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा गांव मेहंदीपुर में 16 एकड़ भूमि पर सब यार्ड का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक गन्नौर स्थित अंतर्राष्टï्रीय फल-सब्जी मण्डी भी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा केन्द्र सरकार द्वारा देश व हरियाणा में सडक़ तंत्र का मजबूत किया जा रहा है। जिससे यहां नए उद्योग स्थापित होंगे। खरखौदा में मारूति के निर्माण से यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे। 

इन किसानों व परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता राशि:

सांसद रमेश कौशिक ने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर श्रमिक जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत 09 किसानों व उनके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की। इनमें गांव पलड़ी खुर्द की रूबी पत्नी स्व० सुनील, गांव नौरंगपुर से सुवाल्ली पत्नी स्व० गुल्ले, गढमिरकपूर से सुषमा पत्नी स्व० दीपक, गांव मेहंदीपुर से अशोक पुत्र स्व० रणसिंह तथा गांव सांदल खुर्द से मोहित पुत्र स्व० घनश्याम को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि भेंट की गई। गांव गुहणा की कमलेश पत्नी सूरजभान को एक लाख 25 हजार रूपये तथा गांव पबसरा के जोनी तगलिया पुत्र हरिचंद को एक लाख 25 हजार रूपये, गांव रोलद लतिफपूर की गीता कुमार पत्नी सुमेर सिंह को 75 हजार रूपये तथा गांव जटवाड़ा के रामनिवास पुत्र बलबीर को 37 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। 

इस मौके पर मार्केट कमेटी सोनीपत के पूर्व वाईस चेयरमैन संजय वर्मा, मार्केट कमेटी के सचिव जितेंद्र कुमार, सहायक सचिव ज्योति मोर तथा पवन बंसल सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker