हरियाणा

सांसद रमेश कौशिक ने किया पुलिस लाइन में जिला स्तरीय योग दिवस समारोह का शुभारंभ


-8वें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस समारोह में सांसद व उपायुक्त ने पुलिस लाइन में किया योग
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में पहुंचाया, आज दुनिया मना रही योग दिवस: सांसद कौशिक
-योग को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनायें ताकि खुद को रख सकें स्वस्थ: उपायुक्त सिवाच
-बच्चों के साथ महिलाओं-पुरूषों और अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्साह के साथ किया योग
-जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस


सोनीपत, 21 जून। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में 8वां अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस पुलिस लाइन सोनीपत में जिला स्तर पर धूमधाम से मनाया गया, जिसका बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करते हुए सांसद रमेश कौशिक ने योग किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में पहुंचाया है। आज पूरी दुनिया योग मना रही है, जो प्रधानमंत्री मोदी की सोच का नतीजा है।  
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि योग जीवन जीने की पद्घत्ति है, जो हमारी प्राचीन धरोहर है। योग हमारी संस्कृति और सभ्यता का अटूट अंग है, जिसकी आज सर्वाधिक आवश्यकता है। योग को अपनाकर हम बेहतरीन जीवन यापन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को विश्व स्तर पर मान्यता मिली, जिसके फलस्वरूप प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर योग दिवस मनाया जाने लगा है। यह हिंदुस्तान की पुन: विश्व गुरू बनने की दिशा में बढऩे के संकेत हैं।
सांसद कौशिक ने लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे योग को अपनायें। योग का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। आधुनिकता के इस दौर में योग के सहारे हम तन-मन को स्वस्थ रख सकते हैं। योग जीवन जीने की कला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी योग को बढ़ावा देने की दिशा में बेहतरीन प्रयास किये हैं। प्रदेश में गांवों में बड़े स्तर पर व्यायामशालाएं खोली गई हैं, जिससे योग को गांवों में भी पहुंचाया गया है।
अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त ललित सिवाच ने योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हर्षोल्लास का दिन है। योग के प्रति हर आयु वर्ग के लोगों में छाया उत्साह स्वागत योग्य है, जो बना रहना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हम योग को अपने  दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनायें। ऐसा करके हम खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। योग बेहतरीन विद्या है, जिसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए आयुष विभाग को भी विशेष रूप से बधाई दी।
बच्चों और महिलाओं-पुरूषों ने उत्साह के साथ किया योग:
जिला प्रशासन और आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में बच्चों, महिलाओं-पुरुषों और अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्साह के साथ योग किया। योग साधक के रूप में हर कोई पूर्ण रूचि व जोश के साथ योग करने में जुटा था। अनुशासनबद्घता के साथ सबने पतंजलि तथा राजकीय स्कूलों के योग शिक्षकों के निर्देशन में योग किया।
योग प्रोटोकॉल चालन क्रियाओं से प्रारंभ होकर शांतिपाठ के साथ हुआ संपन्न:
अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस समारोह में योग प्रोटोकॉल की पूर्ण अनुपालना की गई, जिसकी जिम्मेदारी राकेश दत्त संभाल रहे थे। उन्होंने प्रार्थना करवाने के बाद योग क्रियाओं से योगाभ्यास की शुरुआत करवाई। योग क्रियाओं के उपरांत ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्टï्रासन, शशांकासन, उतानमांडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शतमासन, सेतुबंधासन, उतानपादासन, अर्धहलासन, पवन मुक्तासन, श्वासन का अभ्यास करवाया। इसके पश्चात प्राणायाम करवाते हुए कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली, भ्रामरी व ध्यान तथा संकल्प करवाते हुए शांतिपाठ के साथ समापन करवाया।
एसडी स्कूल मिमारपुर के विद्यार्थियों के योग प्रदर्शन ने खूब बटोरी तालियां:
योग प्रोटोकॉल संपन्न होने के उपरांत एसडी स्कूल मिमारपुर के छात्र-छात्राओं ने दमदार योग प्रदर्शन किया। उन्होंने कुछ ही क्षणों में बेहतरीन योग प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरी। नन्हें विद्यार्थियों ने शानदार पिरामिड भी प्रदर्शित किये।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन का किया गया लाईव प्रसारण
आयुर्वेद विभाग के डॉक्टर/योग शिक्षक की ओर से योगासन व प्राणायाम का अभ्यास करवाने से पूर्व, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संबोधन का लाईव प्रसारण किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैसूर से देशवासियों को संबोधित कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वस्थ रहने के लिए देशवासियों को योग से जुडऩे का आह्वान किया। इसी प्रकार भिवानी के भीम स्टेडियम से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन हुआ जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने लाईव देखा और सुना।
इस दौरान उपायुक्त ललित सिवाच ने मुख्यातिथि सांसद रमेश कौशिक को तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया। वहीं सांसद ने सभी अधिकारियों व योग शिक्षकों तथा सहयोगियों को सम्मानित किया, जिनमें उपायुक्त सहित पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त शांतनू शर्मा, नगराधीश डा. अनमोल, डीईओ कौशल्या आर्य, आयुष विभाग के अधिकारी डा. संजय शर्मा, डीईईओ बिजेंद्र नरवाल, सीएमओ डा. जयकिशोर, डीएसओ शर्मिला राठी, योग शिक्षक गोविंद, राकेश दत्त, मोहित, पिंकी, दयानंद दहिया, संगीता देवी, नरेंद्र कुमार, नरेश और मंच संचालक डा. सुभाष सिसोदिया शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker