हरियाणा

लिटल एंजल्स स्कूल, सोनीपत की बारहवीं कक्षा की वंषिका नांदल ने 98.6 प्रतिषत अंक और कक्षा दसवीं में दिविष्ट, पूर्विका व सिया ने 98.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर सी.बी.एस.ई. परीक्षा में विद्यालय में किया टाॅप

लिटल एंजल्स स्कूल की वंषिका नांदल ने आटर््स संकाय में 98.6 प्रतिषत अंक लेकर कक्षा बारहवीं की सी.बी.एस.ई. परीक्षा में विद्यालय में टाॅप किया। आर्ट्स संकाय में ही संतुष्टि ने 98 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय में छवि ने 97.4 प्रतिषत अंक व विज्ञान संकाय में षिवांगी श्रीवास्तव ने 97.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की कक्षा दसवीं की सी.बी.एस.ई. का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिषत रहा। दिविष्ट, पूर्विका व सिया ने 98.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया। नंदिनी ने 98.2 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंतरिक्ष, लक्ष्य गंभीर, मयंक और धैर्य ने ़97.8 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा बारहवीं में 20 बच्चों ने 95 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किए। 85 छात्रों ने 90 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किए। 237 छात्रों ने 75 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किए। गणित में रूषिल नागपाल ने 100 अंक प्राप्त किए। बायोलाॅजी में अक्षत मलिक ने 100 अंक प्राप्त किए। एकाउंटस विषय में छवि, कुनाल रेलन, हार्दिक खोसला ने 100 अंक प्राप्त किए। बिजनेस स्टडीज में छवि और टीषा सचदेवा ने 100 अंक प्राप्त किए। इतिहास में अलंकृता त्यागी ने 100 अंक प्राप्त किए। राजनीतिषास्त्र में अलंकृता त्यागी ने 100 अंक प्राप्त किए। साइक्लोजी में अनूप, संतुष्टि व वंषिका नांदल ने 100 अंक प्राप्त किए। आई.पी. में सूर्यांषु, षिवांगी श्रीवास्तव, गर्व और महक ने 100 अंक प्राप्त किए। फिजिक्स में लक्ष्य ने 99 अंक प्राप्त किए। कैमिस्ट्री में आयुष गुप्ता और षिवांगी श्रीवास्तव ने 99 अंक प्राप्त किए। टाइपोेग्राफी में खुषी और अंष ढींगड़ा ने 99 अंक प्राप्त किए। इक्नोमिक्स में वंषिका नांदल और दक्ष लाकड़ा ने 99 अंक प्राप्त किए। पी.एच.ई. में षिवांगी ने 99 अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी में संतुष्टि, वंषिका नांदल और षिवांगी श्रीवास्तव ने 97 अंक प्राप्त किए। हिन्दी में मानसी ने 90 अंक प्राप्त किए।

कक्षा दसवीं में 48 छात्रों ने 95 प्रतिषत से अधिक व 136 छात्रों ने 90 प्रतिषत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोषन किया। 377 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। विषय अनुसार अंग्रेजी में 3, गणित में 8, विज्ञान में 9, सामाजिक अध्ययन में 1 एवं आई.टी. में 11 छात्रों ने 100 अंक प्राप्त किए व हिंदी में 5 छात्रों ने 99 अंक प्राप्त किए। 281 छात्रों ने डिस्टिंक्षन ;क्पेजपदबजपवदद्ध प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोषन किया। इस परीक्षा परिणाम को देखकर छात्रों के चेहरे खुषी से चमक रहे थे। सभी छात्रों के अभिभावकों के चेहरों पर संतोष व खुषी के भाव थे और उन्होंने शानदार परीक्षा परिणाम आने पर स्कूल प्रबंधन, अध्यापक व अध्यापिकाओं को धन्यवाद दिया।

इस परीक्षा परिणाम को देखकर छात्रों में खुषी की लहर दौड़ गई। बच्चों व उनके अभिभावकों ने षानदार परीक्षा परिणाम आने पर स्कूल प्रबंधन, अध्यापक व अध्यापिकाओं को धन्यवाद दिया। स्कूल चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डाॅ. विषाल गर्ग ने सभी बच्चों, अभिभावकों व अध्यापक-अध्यापिकाओं को षानदार परीक्षा परिणाम आने पर बधाई दी। उन्हांेने बच्चों की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत और अध्यापक-अध्यापिकाओं के अथक परिश्रम को दिया। सभी छात्रों ने अपने मित्रों, अभिभावकों व अध्यापकों को मिठाई खिलाकर अपनी खुषी का इज़हार किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आषा गोयल, उपप्रधानाचार्या गीता अरोडा़ व सीनियर कोर्डिनेटर संगीता सेठी ने भी सभी बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत व लगन से षिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

अधिक जानकारी के लिए आप सीनियर कोर्डिनेटर संगीता सेठी से कक्षा बारहवीं के लिए इस नं. 9215003647 पर सम्पर्क कर सकते हैं और कक्षा दस के लिए अध्यापिका दीपाली डोडा से इस नं. 9896007584 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker