उत्तर प्रदेश

 राम पथ मार्ग के सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया में तेजी लायी जाय : नवदीप रिणवा

अयोध्या, 16 नवम्बर। अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने के सम्बंध में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा अयोध्या विजन डाक्यूमेंट 2047 के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो की बुधवार को आयुक्त सभागार में समीक्षा की गयी।

मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि पंचकोसी एवं चौदहकोसी परिक्रमा अयोध्या का महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें पंचकोसी के आबादी में 16 मीटर तथा चौदहकोसी के मार्ग को 20 मीटर सम्बंधी डीपीआर के अनुसार कार्यवाही किया जाय तथा नगर निगम सामान्य जनसुविधाओं के विकास के लिए इन मार्गो पर निर्धारित चैड़ीकरण के आधार पर ही कार्यवाही करें।

राम पथ मार्ग के सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया में तेजी लायी जाय।

उन्होंने कहा कि अयोध्या बसखारी मार्ग, दर्शननगर भरतकुण्ड मार्ग, सुल्तानपुर राष्ट्रीय मार्ग आदि मार्गों पर जो पेड़ आदि की कटाई हो रही है। उसमें तेजी से कार्य किया जाय तथा वन निगम से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था जिस पर उन्होंने वन निगम के एमडी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मार्ग में आने वाले काश्तकारों के बैनामा की कार्यवाही तेजी से करायी जाय इसके लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी या सम्बंधित कार्यदायी विभाग के अधिकारी व्यापक प्रचार प्रसार तथा पोर्टल तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करें । श्रम विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण सही गुणवत्ता तथा शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव एवं परियोजना निदेशक ने पिछली बैठक की कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अन्य अपर जिलाधिकारी प्रभाकांत अवस्थी, विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी धीरेन्द्र यादव सहित एयरपोर्ट अर्थारिटी, पीडब्लूडी, नगर निगम, राजस्व, जलनिगम, सिंचाई, विद्युत आदि अधिकारियों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker