हरियाणा

 जूनियर वूमेंस स्वीमिंग सीरिज प्रतियोगिता के पंजीकरण एक अगस्त से: नवीन गोयल

-खेलो इंडिया के तहत होगी जूनियर वूमेंस स्वीमिंग सीरीज प्रतियोगिता

-दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 20 और 21 अगस्त को होगी प्रतियोगिता

सिद्धार्थ राव, गुरुग्राम। खेलो इंडिया के तहत जूनियर वूमेंस स्वीमिंग सीरीज प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किया जा रहा है। आगामी 20 और 21 अगस्त 2022 को होने वाली इस प्रतियोगिता को चार जोन में बांटा गया है। प्रतियोगिता के लिए एक अगस्त 2022 से पंजीकरण शुरू होंगे। यह जानकारी स्वीमिंग एसोसिएशन गुरुग्राम जिला प्रधान नवीन गोयल ने दी।
श्री गोयल ने बताया कि जोन-1 में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख को शामिल किया गया है। जोन-1  यानी नार्थ जोन की जूनियर वूमेंस स्वीमिंग सीरीज 20 और 21 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए दो गु्रप बनाए गए हैं। साल 2004, 2005 और 2006 में जन्म लेने वाली महिला तैराकों का अलग ग्रुप है और साल 2007 से साल 2011 तक जन्म लेने वाली महिला तैराकों का अलग गु्रप बनाया गया है। स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत पंजीकृत तैराक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तैराकों को अपनी एसएफआई आईडी के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक अगस्त से 15 अगस्त तक करवाना होगा। 15 अगस्त के बाद रजिस्टे्र्रशन बंद कर दिए जाएंगे। केवल रजिस्ट्रेशन करवाने वाली महिला तैराक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगी। नवीन गोयल ने बताया कि हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान सांसद धर्मबीर सिंह के नेतृत्व में तैराकी में खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन हो रहा है। भारत सरकार के खेलो इंडिया के तहत यह प्रतियोगिता कराई जा रही है।  
प्रतियोगिता में पहले पांच स्थानों पर आने वाले तैराकों को 2 हजार से 6 हजार तक कि इनाम राशि दी जाएगी। एक तैराक 3 व्यक्तिगत इवेंट में भाग ले सकता है। व्यक्तिगत मेडले में चौथे इवेंट के तौर पर तैराक भाग ले पाएगा। फ्री स्टाइल में 100 मीटर, 200 और 400 मीटर, ब्रेस्ट स्ट्रोक में 100 और 200 मीटर, बैक स्ट्रोक में 100 और 200 मीटर, बटरफ्लाई में 100 और 200 मीटर और 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले के इवेंट प्रतियोगिता में कराए जाएंगे। इस आयोजन से महिला तैराकी को बढ़ावा मिलेगा। नोर्थ जोन के इस आयोजन के लिए बलराज शर्मा को कनवीनर बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker