बिहार

एनटीपीसी बरौनी ने सीएसआर से 629 दिव्यांगजनों को दिया सहायक उपकरण

बेगूसराय, 17 सितम्बर। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) बरौनी के सामुदायिक विकास गतिविधि पहल के तहत शनिवार को एलिम्को एवं जिला प्रशासन के सहयोग 629 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किया गया।

बेगूसराय के बरौनी एवं मटिहानी प्रखंड में सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बरौनी में 368 तथा मटिहानी में 261 दिव्यांग लाभार्थी शामिल थे। बरौनी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीएम रोशन कुशवाहा एवं एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख रमाकांत पंडा ने लाभार्थियों को सहायक उपकरण, कृत्रिम सहायक अंग प्रदान किया।

इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा ने एनटीपीसी बरौनी के इस कल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र के उत्थान में यह प्रयास दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। दिव्यांग जनों के जीवन को आगे बढ़ाने में यह कृत्रिम अंग महत्वपूर्ण साबित होगा। इस तरह के सीएसआर एक्टिविटी से लोगों के प्रति रिस्पांसिबिलिटी का भाव जगाता है। देश के उत्थान में यह कार्य सराहनीय है, इस वृहद आयोजन के लिए एनटीपीसी को धन्यवाद।

परियोजना प्रमुख रमाकांत पांडा ने कहा कि एनटीपीसी बरौनी ना केवल विद्युत उत्पादन की एक महत्वपूर्ण इकाई है, बल्कि समुदाय के विकास और उत्थान के लिए हर संभव सहायता करने के लिए तत्पर है। अपने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एनटीपीसी बरौनी आस पास के क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे के विकास, स्वच्छता, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में विकास और सहायता गतिविधियां विभिन्न चरणों में संपादित कर रही है। विकास के उद्देश्य के अनुरूप निरंतर कार्य करते हुए, एनटीपीसी बरौनी लोगों की बेहतरी और समाज के उत्थान के लिए लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

एनटीपीसी बरौनी अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति भी समान रूप से सजग है। निर्बाध रूप से विद्युत उत्पादन के साथ साथ सामाजिक विकास के कार्यों का भी निरंतर सम्पादन किया जाता है। कोविड के महामारी के दौरान मास्क, सेनीटाइजर इत्यादि का वितरण द्वारा लोगों की मदद की गई। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों में चहारदिवारी का निर्माण किया जा रहा है। स्कूलों में डेस्क-बेंच का वितरण किया जा रहा है, आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने के लिए वर्ग-कक्ष निर्माण, स्कूलों में शौचालय निर्माण के प्रस्ताव प्रक्रिया के अधीन हैं। स्मार्ट क्लास, पंखे का वितरण, स्कूल बैग वितरण, राजकीय आईटीआई में कंप्यूटर वितरण जैसे कार्यों का शीघ्र ही संपादन किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक मोबाइल मेडिकल यूनिट का परिचालन किया जा रहा है। आगे भी हम अपने सामाजिक दायित्वों को लेकर सजगता से प्रयासरत रहेंगे।

इस अवसर पर एनटीपीसी बरौनी के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सरोज कुमार एवं एलिम्को के प्रबंधक नितिन कुमार सहित जिला प्रशासन, एनटीपीसी एवं एलिम्को के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। दूसरी ओर मटिहानी प्रखंड मुख्यालय में भी हर्ष पूर्ण माहौल दिव्यांगजनों के बीच उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कि उपकरण वितरण करते हुए एनटीपीसी बरौनी के महाप्रबंधक (परियोजना) मनोज दुबे ने लाभार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker